कर्नाटक के बाद गोवा में कांग्रेस को झटका, 10 विधायकों ने स्पीकर से मिलकर बीजेपी में शामिल होने की जताई इच्छा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2019 08:23 PM2019-07-10T20:23:11+5:302019-07-10T20:23:11+5:30

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं। 

10 Of 15 Legislators Split From Congress In Goa, Set To Join BJP | कर्नाटक के बाद गोवा में कांग्रेस को झटका, 10 विधायकों ने स्पीकर से मिलकर बीजेपी में शामिल होने की जताई इच्छा 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमिलने वाले विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल थे।सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करने वाले विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।

कर्नाटक के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की है। खबर है कि इन्होंने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है। गोवा में अभी बीजेपी की सरकार है। 

विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल थे। विधायकों की अध्यक्ष से मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधानसभा पहुंचे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं। 

सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात करने वाले विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

 

Web Title: 10 Of 15 Legislators Split From Congress In Goa, Set To Join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे