सिक्किम में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: October 12, 2021 00:06 IST2021-10-12T00:06:38+5:302021-10-12T00:06:38+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आये
गंगटोक, 11 अक्टूबर सिक्किम में सोमवार को कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,677 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 388 पर बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है।
राज्य में अब 235 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 30,736 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कुल मिलाकर 318 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम में अब तक कोरोना वायरस के लिए 2,53,775 नमूनों की जांच की गई है।
राज्य में संक्रमण दर और ठीक होने की दर क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 98 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।