जहरीली शराब से 10 की मौत:ईंट भट्ठा मालिकों से मजदूरों का आगाह करने को कहा गया
By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:05 IST2021-06-05T16:05:13+5:302021-06-05T16:05:13+5:30

जहरीली शराब से 10 की मौत:ईंट भट्ठा मालिकों से मजदूरों का आगाह करने को कहा गया
अलीगढ़ (उप्र) पांच जून पिछले तीन दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब पीने से 10 मजदूरों (ज्यादातर प्रवासी) की मौत के बाद, जिले के अधिकारियों ने शुक्रवार को ईंट भट्ठों के मालिकों साथ बैठक की।
जिला प्रशासन ने सभी ईट भट्ठा मालिकों से कहा है कि वे अपने यहां कार्यरत मजदूरों को इस बात से आगाह करें कि पुलिस की छापेमारी के डर से शराब व्यापारियों द्वारा नहरों और सुनसान इलाकों में फेंकी गयी शराब का वे इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता हैं ।
कई गांवों में ग्रामीणों को किसी भी तरह की फेंकी गयी शराब से सावधान रहने की चेतावनी देने वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं।
शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया था कि जिले के रोहेरा गांव में नहर में फेंकी गई कथित जहरीली शराब पीने के कारण तीन और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या नौ हो गई । पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह अकबराबाद थाना क्षेत्र के कोड़ियागंज में एक अन्य ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की कथित तौर पर नकली शराब पीने से मौत हो गई। पुलिस के मताबिक यह शराब उसी नहर में एक टोकरे में तैर रही थी जो बुधवार को रोहेरा के मजदूरों को मिली थी।
दस मजदूरों की मौत जिले में शराब से होने वाली मौतों की यह दूसरी घटना हैं, जबकि पहली घटना में इससे पहले 28 मई को अवैध शराब के सेवन से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी।
दो जून को जहरीली शराब की त्रासदी में महिलाओं सहित सभी पीड़ित बिहार के हैं । ये बिहार के 120 प्रवासी श्रमिकों के एक समूह से हैं जो इन ईंट भट्ठों में काम करते है और पास ही बनी अस्थायी झोंपड़ियों में रहते हैं ।
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हारिस मंजूर ने शनिवार को बताया कि पिछले दो दिनों में ही आठ लोगो की मौत हुई हैं जबकि 37 लोगो का अभी भी इलाज चल रहा हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।