वृन्दावन के आश्रम में आए 10 विदेशी संक्रमित, इनमें से तीन बिना बताए स्वदेश लौटे

By भाषा | Updated: December 1, 2021 14:44 IST2021-12-01T14:44:02+5:302021-12-01T14:44:02+5:30

10 foreigners who came to Vrindavan's ashram infected, three of them returned home without informing | वृन्दावन के आश्रम में आए 10 विदेशी संक्रमित, इनमें से तीन बिना बताए स्वदेश लौटे

वृन्दावन के आश्रम में आए 10 विदेशी संक्रमित, इनमें से तीन बिना बताए स्वदेश लौटे

मथुरा, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृन्दावन के एक आश्रम में आए 10 विदेशी भक्त कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन विदेशी प्रशासन को बिना बताए स्वदेश भी चले गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक ये तीन विदेशी नागरिक बिना स्वास्थ्य विभाग अथवा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किए कोविड दिशा निर्देशों को धता बताते हुए रविवार को ही आश्रम से गायब हो गए। कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वृन्दावन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिकों की संख्या 10 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि वृन्दावन में मिले 10 संक्रमित विदेशी नागरिकों में से तीन स्वदेश चले गए हैं। उन्होंने बताया कि जो विदेशी नागरिक वृन्दावन छोड़ कर चले गए हैं, उनके बारे में नियमानुसार पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 foreigners who came to Vrindavan's ashram infected, three of them returned home without informing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे