अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक लापता हुए 19 मजदूर, कुमे नदी के पास से 1 की मिली लाश

By अनिल शर्मा | Published: July 19, 2022 08:07 AM2022-07-19T08:07:01+5:302022-07-19T08:23:32+5:30

पुलिस के मुताबिक, 18 मजदूर अभी भी लापता हैं। लापता मजदूरों को खोजने और कुमेय नदी में सभी मजदूरों के डूबने की रिपोर्ट की पुष्टि के लिए परियोजना स्थल पर एक बचाव दल भेजा जाएगा।

1 dead 18 other labourers missing in Arunachal Pradesh Indo-China border | अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक लापता हुए 19 मजदूर, कुमे नदी के पास से 1 की मिली लाश

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक लापता हुए 19 मजदूर, कुमे नदी के पास से 1 की मिली लाश

Highlightsपरियोजना स्थल भारत-चीन सीमा के पास दामिन के अंदर हैलापता मजदूरों को खोजने और कुमेय नदी में सभी मजदूरों के डूबने कीलापता मजदूरों में से ज्यादातर असम के थे

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास एक मजदूर की मौत हो गई और 18 अन्य लापता हैं।  मजदूर दामिन में सड़क के काम में लगे थे और वे सभी 5 जुलाई से लापता हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 19 मजदूर पिछले हफ्ते परियोजना स्थल से लापता हो गए थे। वहीं उपायुक्त बेंगिया निघी ने पुष्टि की कि एक मजदूर का शव पास की नदी में पाया गया था।

गौरतलब है कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) पूर्वोत्तर राज्यों में ढांचागत परियोजनाओं के एक विशाल नेटवर्क का निर्माण कर रहा है। और इन मजदूरों को भारत-चीन सीमा के पास एक दूरदराज के इलाके दामिन सर्कल में सड़क कार्यों को पूरा करने के लिए लाया गया था। उपायुक्त बेंगिया निघी के अनुसार, एक शव मिला था। लेकिन स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि दामिन में सभी मजदूर कुमे नदी में डूब गए हैं।

परियोजना स्थल भारत-चीन सीमा के पास दामिन के अंदर है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मजदूरों ने कथित तौर पर ठेकेदार बेंगिया बडो से ईद के त्योहार के दौरान छुट्टी देने की गुहार लगाई थी। लेकिन ठेकेदार ने उन्हें छुट्टी नहीं दी। इसके बाद सभी मजदूर वहां से पैदल ही निकल गए लेकिन कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गए।

पुलिस के मुताबिक, 18 मजदूर अभी भी लापता हैं। लापता मजदूरों को खोजने और कुमेय नदी में सभी मजदूरों के डूबने की रिपोर्ट की पुष्टि के लिए परियोजना स्थल पर एक बचाव दल भेजा जाएगा।

Web Title: 1 dead 18 other labourers missing in Arunachal Pradesh Indo-China border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे