लाइव न्यूज़ :

बिहार चुनाव 2025ः तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद कांग्रेस की नई रणनीति?, विधायकों की आपात बैठक, सीट बंटवारे फार्मूले पर चर्चा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 13, 2025 17:57 IST

Bihar Assembly Elections 2025: बैठक में कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं जैसे माई बहिन योजना और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को प्रभावी रूप से जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के नेता बैठक के बाद तेजस्वी यादव के सामने सीट बंटवारे का प्रस्ताव रखेंगे।बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।मुख्य रूप से विधायकों से रूबरू होंगे। बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गतिविधियों के बीच गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे 15 जून को पटना स्थित होटल मौर्या में शाम 7 बजे आयोजित होने वाली अहम बैठक में उपस्थित रहें। इस बैठक का मुख्य एजेंडा सीट बंटवारे के फार्मूले पर सभी विधायकों से विचार-विमर्श करना है। कांग्रेस के नेता इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव के सामने सीट बंटवारे का प्रस्ताव रखेंगे।

बैठक में विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वे पार्टी के कार्यक्रमों को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। बैठक में कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं जैसे माई बहिन योजना और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं को प्रभावी रूप से जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी विधायकों को सौंपी जाएगी।

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे और मुख्य रूप से विधायकों से रू ब रू होंगे। सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी विधायकों को माई बहिन योजना के साथ अन्य योजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

कांग्रेस माई बहिन योजना को एक महत्वपूर्ण फैक्टर बनाना चाह रही है। यह योजना, जिसे महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता से जोड़ा जा रहा है, बिहार में मतदाताओं, खासकर महिला वोटरों को लुभाने का एक बड़ा हथियार बन सकती है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान और राहुल गांधी ने नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे जनता के बीच जाकर योजनाओं का प्रचार करें।

उनकी जमीन पर प्रभावी लागू करने की दिशा में काम करें। कांग्रेस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उसकी रणनीति और योजनाएं मतदाताओं तक पहुंचें। माई बहिन योजना को लेकर पार्टी का मानना है कि यह बिहार की महिलाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

टॅग्स :बिहारकांग्रेसराहुल गांधीतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान पाकर जताई खुशी

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

भारत अधिक खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है