'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' स्टार जॉन सीना को ताइवान को देश बताना पड़ा भारी, चीन से मांगी माफी

By दीप्ती कुमारी | Published: May 26, 2021 10:29 AM2021-05-26T10:29:47+5:302021-05-26T10:32:35+5:30

F9 स्टार जॉन सीना को ताइवान को एक देश बताना महंगा पड़ गया। चीनी सोशल मीडिया पर उनके इस कथन को लेकर काफी हंगामा होने के बाद उन्होंने मंगलवार को माफी मांगी।

very sorry for my mistake john cena say sorry after calling taiwan as a coutry | 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' स्टार जॉन सीना को ताइवान को देश बताना पड़ा भारी, चीन से मांगी माफी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Google NewsNext
Highlightsजॉन सीना ने ताइवान को एक देश के रूप में संबोधित करने पर मांगी माफी सीना ने कहा- मैं चीन औऱ चीन के लोगों का बहुत सम्मान करता हूं जॉन सीना ने अपने फिल्म के प्रचार के दौरान ताइवान को एक देश के तौर पर संबोधित किया था

बीजिंग: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' 9 स्टार जॉन सीना को ताइवान को एक देश के रूप में बुलाना भारी पड़ गया । मामला इतना बढ़ गया कि सीना को गलती के लिए चीन से माफी मांगने पड़ी । उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए चीन और चीन के लोगों से अपने कथन के लिए माफी मांगी । 

बीबीसी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के कारण जॉन सीना ने वीबो प्लेटफार्म पर चीन की  भाषा में माफी मांगी । उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा 'मैं चीन और चीन के लोगों का बहुत सम्मान करता हूं और उनसे प्यार करता हूं । मैं अपनी गलती के लिए माफी चाहता हूं । मुझे अपनी गलती पर बहुत खेद है । मैं माफी मांगता हूं।' इस वीडियो को चीन के सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है।

दरअसल जॉन सीना ने ताइवान के ब्रॉडकास्ट टीवीएस से बात करते हुए कहा था कि 'ताइवान पहला देश होगा जो उनके  नवीनतम एक्शन फिल्क F9 को देखने में सक्षम होगा । सीना की इस टिप्पणी के बाद चीनी  सोशल मीडिया में काफी आक्रोश फैल गया । 

दरअसल चीन ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में देखता है और इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं देता है। वहीं ताइवान अपने को एक संप्रभु राष्ट्र मानता है।

एक वीबो यूजर ने कहा कि 'कृपया कहें कि ताइवान चीन का हिस्सा है , या हमें इसे स्वीकार नहीं करेंगे जबकि एक अन्य यूजर ने सीना के ज्ञान की कमी पर अफसोस जताया ।  

Web Title: very sorry for my mistake john cena say sorry after calling taiwan as a coutry

बिदेशी सिनेमा से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे