'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' स्टार जॉन सीना को ताइवान को देश बताना पड़ा भारी, चीन से मांगी माफी
By दीप्ती कुमारी | Published: May 26, 2021 10:29 AM2021-05-26T10:29:47+5:302021-05-26T10:32:35+5:30
F9 स्टार जॉन सीना को ताइवान को एक देश बताना महंगा पड़ गया। चीनी सोशल मीडिया पर उनके इस कथन को लेकर काफी हंगामा होने के बाद उन्होंने मंगलवार को माफी मांगी।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
बीजिंग: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' 9 स्टार जॉन सीना को ताइवान को एक देश के रूप में बुलाना भारी पड़ गया । मामला इतना बढ़ गया कि सीना को गलती के लिए चीन से माफी मांगने पड़ी । उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए चीन और चीन के लोगों से अपने कथन के लिए माफी मांगी ।
बीबीसी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के कारण जॉन सीना ने वीबो प्लेटफार्म पर चीन की भाषा में माफी मांगी । उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा 'मैं चीन और चीन के लोगों का बहुत सम्मान करता हूं और उनसे प्यार करता हूं । मैं अपनी गलती के लिए माफी चाहता हूं । मुझे अपनी गलती पर बहुत खेद है । मैं माफी मांगता हूं।' इस वीडियो को चीन के सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है।
John Cena to China after calling Taiwan a country: I love and respect China and Chinese people. I’m very, very sorry about my mistake. I apologise, I apologise, I’m very sorry.
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) May 25, 2021
He's promoting Fast and Furious 9pic.twitter.com/y1NpAkGFVj
दरअसल जॉन सीना ने ताइवान के ब्रॉडकास्ट टीवीएस से बात करते हुए कहा था कि 'ताइवान पहला देश होगा जो उनके नवीनतम एक्शन फिल्क F9 को देखने में सक्षम होगा । सीना की इस टिप्पणी के बाद चीनी सोशल मीडिया में काफी आक्रोश फैल गया ।
दरअसल चीन ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में देखता है और इसे एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं देता है। वहीं ताइवान अपने को एक संप्रभु राष्ट्र मानता है।
एक वीबो यूजर ने कहा कि 'कृपया कहें कि ताइवान चीन का हिस्सा है , या हमें इसे स्वीकार नहीं करेंगे जबकि एक अन्य यूजर ने सीना के ज्ञान की कमी पर अफसोस जताया ।