हॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग के जरिए एक अलग पहचान कायम करने वाले एक्टर डैनियल क्रेग की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। डैनियल क्रेग के फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का काफी लंबे समय से इंतजार का जो कि अब खत्म हुआ।
फिल्म में एक बार फिर डैनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड 007 के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। इससे पहले साल 2015 में बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'स्पेक्टर' रिलीज हुई थी।
बात करें अगर ट्रेलर की तो इस ट्रेलर ने एकदम धमाका कर दिया है। जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरपूर इस ट्रेलर में एक बार फिल जेम्स बॉन्ड 007 ने जान डाल दी है। इस फिल्म में विलेन के रोल में ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्टर रामी मालेक होंगे। फिल्म में पहली बार बॉन्ड गर्ल के किरदार में क्यूबन एक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आएंगी।फिल्म 'नो टाइम यू डाय' एक मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म भारत में 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर कैरी जोजी फुकुनागा हैं। फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर है।
डैनियल क्रेग की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के इस जबरदस्त ट्रेलर को आप यहां देख सकते हैं... (JAMES BOND 007: No Time To Die Trailer)