अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन, शराब की लत से जूझ रहे थे सिंगर

By भाषा | Published: August 24, 2020 01:25 PM2020-08-24T13:25:31+5:302020-08-24T13:25:31+5:30

अर्ल जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे, और इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था। 

Singer Justin Townes Earle passes away at 38 | अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन, शराब की लत से जूझ रहे थे सिंगर

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsबयान में मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए अर्ल ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी।

अमेरिका के विख्यात गीतकार जस्टिन टाउन्स अर्ल का आकस्मिक निधन हो गया। वह 38 साल थे। कलाकार के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रविवार रात में इसकी पुष्टि की। परिवार ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया। आप में से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।’’

बयान में मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए अर्ल ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए। अर्ल जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे, और इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था। 

Web Title: Singer Justin Townes Earle passes away at 38

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे