लंदन में चल रहे मिस वर्ल्ड 2019 कॉम्पिटिशन की शनिवार को घोषणा हो गई है। इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह को मिला। इस कॉम्पिटिशन में फ्रांस की ओफिली मेजिनो फर्स्ट रनर अप रहीं और भारत की सुमन राव सेकंड रनर अप रहीं।
मिस वर्ल्ड 2019 कॉम्पिटिशन में 120 देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने हिस्सा लिया था, जिन्हें हराकर टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया। यह मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था।
आपको बता दें कि 8 दिसंबर को अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिस यूनिवर्स 2019 कॉम्पिटिशन को साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता था। इस 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में दुनियाभर की 90 सुंदरियों के बीच कॉम्पिटिशन हुआ था जिसमें साउथ अफ्रीका की सुंदरी ने बाजी मारी थी।