'जोकर' के जे फीनिक्स ने बाफ्टा ऑस्कर पर 'सुनियोजित नस्लवाद' का आरोप जड़ा

By भाषा | Published: February 3, 2020 05:25 PM2020-02-03T17:25:24+5:302020-02-03T17:25:24+5:30

बाफ्टा में फिल्म 'जोकर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले फीनिक्स ने फिल्म '1971' के बोलबाले को 'सुनियोजित नस्लवाद' करार दिया.

joaquin phoenix slams bafta oscars systemic racial best actor | 'जोकर' के जे फीनिक्स ने बाफ्टा ऑस्कर पर 'सुनियोजित नस्लवाद' का आरोप जड़ा

'जोकर' के जे फीनिक्स ने बाफ्टा ऑस्कर पर 'सुनियोजित नस्लवाद' का आरोप जड़ा

Highlightsब्रिटिश फिल्मकार सैम मैंडेस की युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म ‘1971’ बाफ्टा 2020 में भले ही सात पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रहीबाफ्टा में फिल्म ‘जोकर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले फीनिक्स ने फिल्म ‘1971’ के बोलबाले को ‘‘सुनियोजित नस्लवाद’’ करार दिया

ब्रिटिश फिल्मकार सैम मैंडेस की युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म ‘1971’ बाफ्टा 2020 में भले ही सात पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रही लेकिन अभिनेता जे फीनिक्स का दिल जीतने में नाकाम रही। बाफ्टा में फिल्म ‘जोकर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले फीनिक्स ने फिल्म ‘1971’ के बोलबाले को ‘‘सुनियोजित नस्लवाद’’ करार दिया।

फीनिक्स ने फिल्म जगत पर अश्वेत लोगों का स्वागत ना करने का आरोप लगाया। ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन’ (बाफ्टा) और ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ के नामांकन की घोषणा के बाद से ही उसके नामांकन में श्वेतों के बोलबाले और विविधता की कमी को लेकर भारी आलोचना की जा रही थी। अभिनय संबंधी श्रेणियों में अश्वेत लोगों के नामांकन की कमी और निर्देशन की श्रेणी में एक भी महिला के ना होने की भी आलोचना की गई।

फीनिक्स ने ‘रॉयल एल्बर्ट हॉल’ के मंच से कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई भी खुद को हाथों हाथ लिए जाना या खास तरह के व्यवहार की अपेक्षा करता है, हालांकि हमारे साथ हर साल ऐसा ही व्यवहार होता है। मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि उन्हें उनके काम के लिए पहचाना, सराहा और सम्मान दिया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह खुद अपनी निंदा करने जैसा नहीं है क्योंकि मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि मैं भी इस समस्या का हिस्सा हूं।’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं किया कि मैं जिस सेट (शूटिंग स्थल) पर काम कर रहा हूं वह समावेशी हो... बल्कि मेरा मानना है कि इन सेट का सभी संस्कृतियों का स्वागत करने वाला होना चाहिए । हमें सुनियोजित नस्लवाद समझने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह उन लोगों का दायित्व है जिन्होंने उत्पीड़न की एक प्रणाली तैयार की और उसका फायदा उठाया....। हमें यह करना होगा।’

Web Title: joaquin phoenix slams bafta oscars systemic racial best actor

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे