लाइव न्यूज़ :

'आयरनमैन' रॉबर्ट डॉनी जूनियर के पिता रॉबर्ट डॉनी सीनियर का निधन, बेटे ने लिखा- डैड नींद में शांति से चले गए...

By अनिल शर्मा | Updated: July 8, 2021 14:38 IST

 रॉबर्ट डॉनी सीनियर का जन्म 24 जून 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था। 1961 में उन्होंने लघु फिल्म ‘बॉल्स बल्फ’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों थे, लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म ‘पुटनी स्वॉप’ से मिली।

Open in App
ठळक मुद्देडॉनी सीनियर ने 'बॉल्स ब्लफ़' (1961), 'बाबो 73' (1964), 'चाफ़्ड एल्बोज़' (1966), और 'नो मोर एक्सक्यूज़' (1968) जैसी फिल्मों के निर्देशक थेडॉनी की जोड़ी ने 1997 की रोमांटिक कॉमेडी "ह्यूगो पूल" जैसी फिल्मों में साथ काम कियाउनकी अंतिन निर्देशित फिल्म साल "रिटनहाउस स्क्वायर" थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी।

लॉस एंजिलिस: मशहूर फिल्म ‘पुटनी स्वॉप’ के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी( कहीं कहीं डाउनी भी लिखते हैं) सीनियर का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी स्थित घर पर नींद में ही उनका निधन हो गया। बेटे रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने बताया कि उन्हें पिछले पांच साल से पार्किंसन रोग था। उन्होंने लिखा, ‘वह एक सच्चे मनमौजी फिल्म निर्माता थे और जीवन भर उल्लेखनीय रूप से आशावादी रहे।’

 रॉबर्ट डॉनी सीनियर का जन्म 24 जून 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था। 1961 में उन्होंने लघु फिल्म ‘बॉल्स बल्फ’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों थे, लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म ‘पुटनी स्वॉप’ से मिली। 

डॉनी सीनियर के शुरुआती माइक्रो-बजट निर्देशन प्रयासों में 'बॉल्स ब्लफ़' (1961), 'बाबो 73' (1964), 'चाफ़्ड एल्बोज़' (1966), और 'नो मोर एक्सक्यूज़' (1968) शामिल थे। डॉनी सीनियर ना सिर्फ एक निर्देशक थे बल्कि कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। जिन्होंने "बूगी नाइट्स" (1997), "मैगनोलिया" (1999), और "द फैमिली मैन" (2000), सहित कई और खिताब जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उनकी अंतिन निर्देशित फिल्म साल "रिटनहाउस स्क्वायर" थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी।

डॉनी की जोड़ी ने 1997 की रोमांटिक कॉमेडी "ह्यूगो पूल" जैसी फिल्मों में साथ काम किया, जो डॉनी सीनियर द्वारा लिखित और निर्देशित थी। और उनके बेटे एलिसा मिलानो और पैट्रिक डेम्पसी के साथ काम किया था। "पुटनी स्वॉप" डॉनी सीनियर की उत्कृष्ट कृति मानी जाती है। जिसे साल  2016 में कांग्रेस के पुस्तकालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म रजिस्ट्री के लिए चुना गया था।

टॅग्स :हॉलीवुड सेलिब्रिटी
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बिदेशी सिनेमाजोनाथन बेली ने जीता Sexiest Man Alive 2025 का खिताब, देखें तस्वीरें

बिदेशी सिनेमावुडी एलन, कला की आजादी और प्रोग्रेसिव आर्ट ग्रुप

बॉलीवुड चुस्कीNicole Kidman and Keith Urban: 25 जून 2006 को शादी और 29 सितंबर 2025 को अलग?, निकोल किडमैन-कीथ अर्बन की राह जुदा!

बॉलीवुड चुस्कीएमी अवॉर्ड्सः ‘द स्टूडियो’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, अपने नाम किए 12 पुरस्कार, देखिए पूरी विजेताओं की सूची, ‘द बियर’ का 11 पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा

बिदेशी सिनेमा अधिक खबरें

बिदेशी सिनेमाजादूगर मैलियस और स्कार्सेसे की श्रद्धांजलि ‘ह्यूगो’

बिदेशी सिनेमाकठपुतलियों का असली संसार और संगीत के सहारे जीवन 

बिदेशी सिनेमाAvatar 3 trailer: जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन फिल्म 'अवतार 3' का ट्रेलर आउट, कैसे और कहां देखें फिल्म का ट्रेलर

बिदेशी सिनेमानए सुपरमैन पर फिदा जेन-जी और नाक-भौं सिकोड़ती पुरानी पीढ़ी

बिदेशी सिनेमाForbes 2024: ड्वेन जॉनसन पांचवीं बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश