ग्रैमी अवार्ड 2020: 18 साल की बिली इलिश ने जीता 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' ग्रैमी अवॉर्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 11:43 AM2020-01-27T11:43:58+5:302020-01-27T11:45:37+5:30

बिली इलिश (Billie Eilish) एक 18 साल की न्यूकमर सिंगर है। बिली इलिश को अपने पॉप अल्बम "व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप, वी डू गो?" के लिए अवार्ड दिया गया। इस कैटेगरी में उन्होंने टेलर स्विट के "लवर" को पीछे छोड़ा।

grammy awards 2020 winner full list and nomination songs of the year award winner name Billie Eilish | ग्रैमी अवार्ड 2020: 18 साल की बिली इलिश ने जीता 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवार्ड 2020: 18 साल की बिली इलिश ने जीता 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' ग्रैमी अवॉर्ड

Highlightsलॉस एंजेलिस में 62वें ग्रैमी अवार्ड्स संपन्न हुआबिली इलिश को अपने पॉपुलर सॉन्ग "बैड गाई" के लिए यह अवार्ड दिया गया

कम उम्र में ही अपनी आवाज से पूरी दुनिया को दिवाना बनाने वाली बिली इलिश (Billie Eilish) ने रविवार को आयोजित हुए ग्रैमी अवार्ड में टॉप 4 प्राइज में से पहला प्राइज अपने नाम कर लिया। बता दें कि बिली इलिश को अपने पॉपुलर सॉन्ग "बैड गाई" के लिए यह अवार्ड दिया गया। लॉस एंजेलिस में 62वें ग्रैमी अवार्ड्स संपन्न हुआ। 

इलिश एक 18 साल की न्यूकमर सिंगर है। बिली इलिश को अपने पॉप अल्बम "व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप, वी डू गो?" के लिए अवार्ड दिया गया। इस कैटेगरी में उन्होंने टेलर स्विट के "लवर" को पीछे छोड़ा।

अवार्ड जीतने की खुशी में इलिश ने कहा कि, उन्होंने यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गाने को ग्रैमी अवार्ड के लिए चुना जाएगा।

"वाह! इतने सारे अन्य गाने इस लायक हैं," इलिश ने कहा। "मैं वास्तव में कहना चाहता हूं कि मैं बहुत आभारी हूं और मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी को देखकर बड़ा हुआ हूं।"

इसके अलावा सबसे ज्यादा 8 कैटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को टुथ हर्ट्स के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स ग्रैमी अवॉर्ड मिला।

English summary :
2020 Grammy Awards: Billie Eilish is an 18-year-old newcomer singer received her pop album "When We All Fall Asleep, We Do Go?" Awarded for In this category.


Web Title: grammy awards 2020 winner full list and nomination songs of the year award winner name Billie Eilish

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे