Google Doodle: गूगल आज एलन रिकमैन को कर रहा याद, हैरी पॉटर में प्रोफेसर स्नेप की भूमिका से जीता था दर्शकों का दिल, जानिए

By विनीत कुमार | Published: April 30, 2023 08:02 AM2023-04-30T08:02:56+5:302023-04-30T08:18:48+5:30

Google Doodle: हॉलीवुड अभिनेता एलन रिकमैन द्वारा 'लेस लाइजन्स डेंजरस' नाटक में बेहद शानदार प्रदर्शन के 36 साल पूरे होने के मौके पर गूगल एक शानदार डूडल के जरिए उन्हें याद कर रहा है।

Google Doodle celebrates Harry Potter fame Alan Rickman achievements, specially his iconic broadway Performance | Google Doodle: गूगल आज एलन रिकमैन को कर रहा याद, हैरी पॉटर में प्रोफेसर स्नेप की भूमिका से जीता था दर्शकों का दिल, जानिए

Google Doodle: गूगल आज एलन रिकमैन को कर रहा याद, हैरी पॉटर में प्रोफेसर स्नेप की भूमिका से जीता था दर्शकों का दिल, जानिए

नई दिल्ली: Google आज अपने खाल डूडल (Google Doodle) के जरिए हॉलीवुड अभिनेता एलन रिकमैन को याद कर रहा है। खास डूडल के जरिए गूगल एलन रिकमैन की विरासत और कार्यों का जश्न मना रहा है। 'हैरी पॉटर' फिल्म के लिए बेहद लोकप्रिय रहे एलन रिकमैन के आज 'लेस लाइजन्स डेंजरस' नाटक में बेहद शानदार प्रदर्शन के भी 36 साल पूरे हुए, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठत 'टोनी अवॉर्ड' के लिए भी नामांकित किया गया था। इसके बाद से उनका करियर उड़ान भरने लगा था। 

पश्चिमी लंदन में 21 फरवरी, 1946 को जन्मे एलन रिकमैन हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर श्रृंखला में प्रोफेसर सेवरस स्नेप की भूमिका में नजर आए थे। साथ ही फिल्म 'डाई हार्ड' में हंस ग्रुबर के रूप में उनकी भूमिका को सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन खलनायकों में से एक के तौर पर देखा जाता है।

गूगल डूडल के अनुसार अभिनय के अलावा एलन रिकमैन एक चित्रकार भी थे और उन्होंने ग्राफिक डिज़ाइन का अध्ययन किया था। यह भी बताया गया है, 'वह रॉयल शेक्सपियर कंपनी में शामिल हो गए थे, जहां वे द टेम्पेस्ट और द लव्स लेबर्स लॉस्ट में नजर आए। एक नाटक में अपने प्रदर्शन के लिए टोनी अवॉर्ड के लिए नामांकन प्राप्त करने के बाद उन्हें फिल्मों में अभिनय करने के प्रस्ताव मिलने लगे।'

रिकमैन अपने करियर में शानदार भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर प्रशंसा प्राप्त करते रहे। उन्होंने ज्यादातर खलनायक या नकारात्मक भूमिकाओं से लोगों को दिल जीता। हालांकि आखिरी दिनों में एलन रिकमैन का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ता चला गया आखिरकार 2016 में 69 वर्ष की आयु में एक लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।

एलन रिकमैन ने तीन नाटकों और दो फिल्मों का निर्देशन भी किया और अपने अभिनय करियर के दौरान कई पुरस्कार और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन भी प्राप्त किया।

Web Title: Google Doodle celebrates Harry Potter fame Alan Rickman achievements, specially his iconic broadway Performance

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे