आजाद बारबाडोस ने गायिका रिहाना को घोषित किया अपना 'राष्ट्रीय हीरो', जानिए

By अनिल शर्मा | Published: December 1, 2021 08:31 AM2021-12-01T08:31:49+5:302021-12-01T08:41:27+5:30

इस गणतंत्र दिवस समारोह में बारबाडोस ने सिंगर रिहाना को 'नैशनल हीरो' घोषित किया। इस दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया ऐमॉर मॉटली ने कहा, "आप एक हीरे की तरह चमकती रहें और अपने कार्यों से अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें।

barbados declares singer rihanna as national hero after become separate republic | आजाद बारबाडोस ने गायिका रिहाना को घोषित किया अपना 'राष्ट्रीय हीरो', जानिए

आजाद बारबाडोस ने गायिका रिहाना को घोषित किया अपना 'राष्ट्रीय हीरो', जानिए

Highlights गणतंत्र दिवस समारोह में बारबाडोस ने सिंगर रिहाना को 'नैशनल हीरो' घोषित कियाबारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया ऐमॉर मॉटली ने कहा, आप एक हीरे की तरह चमकती रहें

बारबाडोसः कैरिबियाई देश बारबाडोस ने सोमवार की देर रात ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राष्ट्र के प्रमुख के रूप में त्याग दिया और खुद को एक नया गणतंत्र घोषित किया। इसके बाद राजधानी ब्रिजटाउन के चेम्बरलेन ब्रिज पर आधी रात को लोगों ने इसका जश्न मनाया।

इस गणतंत्र दिवस समारोह में बारबाडोस ने सिंगर रिहाना को 'नैशनल हीरो' घोषित किया। इस दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया ऐमॉर मॉटली ने कहा, "आप एक हीरे की तरह चमकती रहें और अपने कार्यों से अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें। गौरतलब है कि रिहाना का जन्म सेंट माइकल (बारबाडोस) में हुआ था। इस दौरान हीरोज स्क्वेयर पर 21 तोपों की सलामी दी गई और बारबाडोस का राष्ट्रीय गान गाया गया।

बता दें बारबाडोस ने तकरीबन 400 पुराने अपने औपनिवेशिक संबंध को समाप्त कर दिया और देश में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस कैरिबियाई द्वीप पर पहला अंग्रेजी जहाज 400 साल पहले पहुंचा था। 

बारबाडोस के एक गणतंत्र में तब्दील होने के अवसर पर आयोजित समारोह की शुरुआत सोमवार देर रात में हुई जिसमें ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स सहित कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया था। इस समारोह का आयोजन उस लोकप्रिय चौक पर हुआ जहां पिछले साल एक ब्रिटिश लॉर्ड की प्रतिमा हटायी गई थी। इस अवसर पर रात में जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे द्वीप में स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग उस घटना को देख सकें जिसमें कई कलाकारों के साथ एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। 

Web Title: barbados declares singer rihanna as national hero after become separate republic

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे