एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम मलेशिया को हराकर फाइनल में

By भाषा | Published: May 17, 2018 05:58 PM2018-05-17T17:58:13+5:302018-05-17T17:59:48+5:30

पूल में 9 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज भारत को आखिरी पूल मैच में शनिवार को कोरिया से खेलना है। फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

indian womens hockey team into final of Asian Champions Trophy beating Malaysia | एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम मलेशिया को हराकर फाइनल में

India beat Malaysia

डोंघाइ सिटी (दक्षिण कोरिया), 17 मई: गत चैम्पियन भारत ने गुरुवार को मलेशिया को 3-2 से हराकर महिलाओं के एशियन चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने भारत ने पिछले दो मैचों में जापान को 4-1 से और चीन को 3-1 से हराया था। पूल में 9 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज भारत को आखिरी पूल मैच में शनिवार को कोरिया से खेलना है। फाइनल रविवार को खेला जायेगा। 

भारत के लिये गुरजीत कौर (17 वां मिनट), वंदना कटारिया (33 वां) और लालरेम्सियामी (40 वां मिनट) ने गोल किये जबकि मलेशिया के लिये नूरैनी राशिद (36 वां) और हानिस ओन (48 वां) ने गोल दागे। कप्तान सुनीता लाकड़ा ने मैच के बाद कहा, 'हम गोल करने के कुछ और मौके भी भुना सकते थे। इस जीत से हम खुश हैं लेकिन जिस तरीके से खेला, उससे नहीं। हम टीम होटल में जाकर अपनी गलतियों पर बात करेंगे ताकि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।' (और पढ़ें- IPL प्लेऑफ के पहले महिला टी20 मैच में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, ऐसी होंगी दोनों टीमें)

पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। अभ्यास मैच में इसी टीम को छह गोल से रौंदने वाली भारतीय टीम के लिये पहला गोल गुरजीत ने दागा। मलेशियाई डिफेंडरों ने भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति को गोल करने के मौके नहीं दिये और दबाव बनाये रखा। हाफटाइम के बाद हालांकि भारतीयों ने तरोताजा होकर वापसी की और दबाव दोबारा नहीं बनने दिया। 

जवाबी हमले में वंदना ने 33 वें मिनट में दूसरा गोल दागा। भारत ने इसके तुरंत बाद पेनल्टी स्ट्रोक गंवा दिया जिस पर नूरैनी ने गोल दागा। भारत को अगले मिनट तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका। तीसरा गोल लालरेम्सियामी ने किया जिसे सर्कल के भीतर कप्तान सुनीता से पास मिला था। आखिरी क्वार्टर में मलेशियाई टीम ने एक गोल दागा लेकिन बराबरी का गोल नहीं कर सकी। (और पढ़ें- धोनी को किस बात पर आता है ज्यादा गुस्सा? सुरेश रैना ने बताई अंदर की बात)

Web Title: indian womens hockey team into final of Asian Champions Trophy beating Malaysia

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया