ओलंपिक टेस्ट इवेंट: भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 2-1 से हराया, अभियान की शानदार शुरुआत

By भाषा | Published: August 17, 2019 12:47 PM2019-08-17T12:47:39+5:302019-08-17T12:47:39+5:30

Indian women’s hockey team: गुरजीत कौर के शानदार खेल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जापान को हराकर की शानदार शुरुआत

Indian women’s hockey team down Japan 2-1 in Olympic test event | ओलंपिक टेस्ट इवेंट: भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 2-1 से हराया, अभियान की शानदार शुरुआत

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जापान को 2-1 से हराया

तोक्यो, 17 अगस्त: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां मेजबान जापान पर 2-1 की जीत से ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में अपना अभियान शुरू किया। भारत ने पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ गुरजीत कौर की मदद से नौंवे ही मिनट में बढ़त बना ली थी लेकिन मेजबान टीम ने 16वें मिनट में अकी मितसुहासी के मैदानी गोल से 1-1 से बराबरी हासिल की।

हालांकि गुरजीत ने फिर 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक रहा। भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले 10 मिनट में ही उसे कुछ मौके मिल गये। दोनों टीमें ओलंपिक खेलों के दिशानिर्देशों के अनुसार 16 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थीं। दोनों ने समय समय पर पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों को अंदर-बाहर किया।

जापान को स्थानापन्न खिलाड़ी का फायदा हुआ और 29 साल की मितसुहासी ने टीम को बराबरी दिलायी। भारतीय टीम ज्यादा हमले बोल रही थी, हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे की रणनीति को अच्छी तरह समझ रही थी क्योंकि दोनों पिछले दो वर्षों में आपस में काफी बार खेली हैं। इससे हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 रहा।

तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने शुरू में दबदबा बनाया और 35वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। 23 वर्षीय गुरजीत ने इस मौके का फायदा उठाकार गोल कर दिया। मेजबान टीम ने बचे हुए समय में बराबरी करने की कोशिश की लेकिन उसकी खिलाड़ी मौकों का फायदा नहीं उठा सकीं। 

Web Title: Indian women’s hockey team down Japan 2-1 in Olympic test event

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे