कोरोना वायरस की वजह से भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन दौरा रद्द

By भाषा | Published: February 7, 2020 03:08 PM2020-02-07T15:08:17+5:302020-02-07T15:08:17+5:30

Indian women’s hockey team: कोरोना वायरस की वजह से भारतीय हॉकी टीम का चीन का दौरा रद्द हो गया है,

Indian women’s hockey team China tour cancelled due to Coronavirus outbreak | कोरोना वायरस की वजह से भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन दौरा रद्द

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन दौरा रद्द

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन दौर रद्दभारतीय टीम को 14 से 25 मार्च तक चीन दौरे पर जाना था

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण भारतीय महिला हॉकी टीम को अपना चीन दौरा रद्द करना पड़ा और अब हॉकी इंडिया के सामने ओलंपिक की तैयारी के लिये वैकल्पिक दौरे के आयोजन की कठिन चुनौती है।

भारतीय टीम को 14 से 25 मार्च तक चीन दौरे पर जाना था लेकिन इस बीमारी के कारण दौरा रद्द करना पड़ा। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, ‘‘हमें चीन जाना था लेकिन वायरस के कारण दौरा रद्द हो गया। कई दूसरी टीमें भी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे प्रो हॉकी लीग खेल रही हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हॉकी इंडिया और हमारे कोच व्यवस्था कर रहे हैं। ओलंपिक की तैयारी के लिये बड़ी टीमों से खेलना जरूरी है।’’ 

एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अर्जेंटीना, बेल्यिजम, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, चीन, ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड और अमेरिका समेत सभी टॉप टीमें हिस्सा ले रही हैं।

बुधवार को समाप्त हुए न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को अब 16 फरवरी से 4 मार्च तक चार हफ्ते के ट्रेनिंग और कंडिशनिंग कैंप में भाग लेना है।

Web Title: Indian women’s hockey team China tour cancelled due to Coronavirus outbreak

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे