भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया, लालरेम्सियामी और नवनीत ने किए गोल

By भाषा | Published: May 20, 2019 04:44 PM2019-05-20T16:44:46+5:302019-05-20T16:44:46+5:30

भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया।

Indian Women Hockey Team beat South Korea by 2-1 in opener | भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया, लालरेम्सियामी और नवनीत ने किए गोल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया, लालरेम्सियामी और नवनीत ने किए गोल

Highlightsभारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया।युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 20वें और नवनीत कौर ने 40वें मिनट में गोल दागे।दक्षिण कोरिया के लिए शिन हेजेयोंग ने 48वें मिनट में गोल किया।

जिंचियोन, 20 मई। भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया। युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 20वें और नवनीत कौर ने 40वें मिनट में गोल दागे। दक्षिण कोरिया के लिए शिन हेजेयोंग ने 48वें मिनट में गोल किया। भारत को अब बुधवार को दूसरा मैच खेलना है।

इस साल की शुरुआत में स्पेन और मलेशिया के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर चूकने के बाद भारत ने 20वें मिनट में फील्ड गोल पर बढत बनाई। भारत की बढ़त नवनीत ने 40वें मिनट में दुगुनी की।

दक्षिण कोरिया को मैच में पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिनमें से 48वें मिनट में एक ही पर गोल हो सका। भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया।

भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘यह हमारा पहला मैच था, सो नतीजा अच्छा रहा। प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। हमने कुछ नए प्रयोग किए और उन पर टीम खरी उतरी।’’

Web Title: Indian Women Hockey Team beat South Korea by 2-1 in opener

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे