महिला हॉकी: जूनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

By भाषा | Published: July 5, 2019 03:59 PM2019-07-05T15:59:53+5:302019-07-05T15:59:53+5:30

Junior Women’s National Coaching Camp: हॉकी इंडिया ने आठ जुलाई से बेंगलुरु में होने वाले जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है

Hockey India names 33 players for Junior Women’s National Coaching Camp | महिला हॉकी: जूनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

जूनियर महिला हॉकी के राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

नयी दिल्ली, पांच जुलाई: हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में आठ जुलाई से शुरू होने वाले लड़कियों के जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये शुक्रवार को 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। यह शिविर चार सप्ताह तक चलेगा और तीन अगस्त को समाप्त होगा।

शिविर कोच बलजीत सिंह सैनी की निगरानी में चलाया जाएगा। भारतीय टीम ने आयरलैंड में चार देशों का कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था। इसके बाद उसने बेलारूस में भी जीत दर्ज की थी।

कोच सैनी का मानना है कि आयरलैंड और बेलारूस के दौरे से टीम का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने हाल में आयरलैंड और बेलारूस के दौरों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिस तरह से खेल दिखाया उससे मैं काफी संतुष्ट हूं और इस राष्ट्रीय शिविर से हमें सही दिशा में आगे बढ़ते रहने के लिये काम करने का मौका मिलेगा।’’ 

Web Title: Hockey India names 33 players for Junior Women’s National Coaching Camp

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे