हॉकी इंडिया ने दी कर्मचारियों को सलाह, काम पर जाने से पहले 'आरोग्यसेतु एप' पर जांच लें स्थिति

By भाषा | Published: May 9, 2020 09:06 PM2020-05-09T21:06:53+5:302020-05-09T21:06:53+5:30

भारत में इस बीमारी की चपेटे में 59,000 से ज्यादा लोग आये है, जिसमें से 2000 से अधिक की मौत हो गयी हैं। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तब देशव्यापी लॉकडाउन लागू है।

Hockey India employees asked to check status on Aarogya setu App before leaving for work | हॉकी इंडिया ने दी कर्मचारियों को सलाह, काम पर जाने से पहले 'आरोग्यसेतु एप' पर जांच लें स्थिति

हॉकी इंडिया ने दी कर्मचारियों को सलाह, काम पर जाने से पहले 'आरोग्यसेतु एप' पर जांच लें स्थिति

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हॉकी इंडिया ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे कार्यालय आने से पहले ‘आरोग्यसेतु’ एप पर अपने स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा करें और तभी यात्रा करें जब उनकी स्थिति ‘सुरक्षित’ या ‘कम जोखिम’ में हो।

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हॉकी इंडिया के इस परामर्श को कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों को मानना होगा।

परामर्श में कहा गया, ‘‘भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन पर ‘आरोग्यसेतु’ एप तुरंत डाउनलोड करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यालय के लिए यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें इस ऐप पर अपनी स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए। यात्रा तभी शुरू करनी चाहिए जब एप में उनकी स्थिति ‘सुरक्षित’या ‘कम जोखिम’ में हो ।’’

परामर्श में कहा गया, ‘‘अगर ऐप में कर्मचारी की स्थिति ‘मध्यम’ या ‘अधिक जोखिम’ की है तो उसे या तो 14 दिनों तक या ऐप पर सुरक्षित या कम जोखिम दिखने तक अकेले रहना चाहिये।’’

Web Title: Hockey India employees asked to check status on Aarogya setu App before leaving for work

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे