जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

By भाषा | Published: August 19, 2019 03:28 PM2019-08-19T15:28:14+5:302019-08-19T15:29:15+5:30

खिलाड़ियों को कोच बलजीत सिंह सैनी को रिपोर्ट करनी होगी। टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी।

Hockey India announces 33 probables for junior women's national camp | जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों का चयन

हॉकी इंडिया ने सोमवार को जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का चयन किया। शिविर में टीम को आस्ट्रेलिया में होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा। संभावित खिलाड़ी 14 सितंबर तक अभ्यास एवं अनुकूलन शिविर में भाग लेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों को कोच बलजीत सिंह सैनी को रिपोर्ट करनी होगी। टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी।

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

गोलकीपर: राशनप्रीत कौर, खुशबू, एफ रामेंगमवी।

रक्षापंक्ति : प्रियंका, सिमरन सिंह, मरीना लालरामिंगकी, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, ज्योतिका कलसी, सुमिता, अक्षता ढेकले, ऊषा, परणीत कौर।

मध्यपंक्ति : बलजीत कौर, मारियाना कुजूर, किरण, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजूर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागड़ी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी

अग्रिम पंक्ति : मुमताज़ खान, ब्यूटी डूंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका, लालरिंडिकी, जीवान किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अन्नू।

Web Title: Hockey India announces 33 probables for junior women's national camp

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे