हॉकी: मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह का बयान, 'लगता था भारतीय टीम में कभी वापसी नहीं कर सकूंगा'

By भाषा | Published: January 15, 2020 04:12 PM2020-01-15T16:12:27+5:302020-01-15T16:12:27+5:30

Chinglensana Singh: मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने कहा है कि एक समय उन्हें लगता था कि वह चोट की वजह से वापसी नहीं कर पाएंगे

Hockey: I am happy to earn the India jersey again: Chinglensana Singh | हॉकी: मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह का बयान, 'लगता था भारतीय टीम में कभी वापसी नहीं कर सकूंगा'

चिंगलेनसाना ने कहा कि वह भारतीय टीम में दोबारा वापसी करके खुश हैं

Highlightsचिंगलेनसाना भारत के लिये आखिरी बार वर्ल्ड कप 2018 में खेले थेचिंगलेनसाना ने कहा, 'टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं'

भुवनेश्वर: टखने की चोट के कारण पिछले एक साल से भारतीय हॉकी टीम से बाहर मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें वापसी की संभावना नहीं दिख रही थी। मणिपुर के इस खिलाड़ी को नौवीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान दाहिने टखने में चोट लगी थी।

आखिरी बार पुरुष विश्व कप 2018 में भारत के लिये खेलने वाले चिंगलेनसाना ने कहा,‘‘ यह मेरे लिये कठिन दौर था। मैं अपने शरीर के निचले हिस्से का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था जिससे पांच छह किलो वजन बढ़ गया। मुझे नहीं लगता था कि अब भारतीय टीम में वापसी कर सकूंगा।’’

एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत के लिये खेलने जा रहे इस खिलाड़ी ने कहा,‘‘मैंने आठ महीने हॉकी नहीं खेली लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। इस दौरान मैने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान बनाये रखा और हमारे वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल के दिये कार्यक्रम का अनुसरण किया। ’’

उन्होंने कहा,‘‘अपना वजन संतुलित रखने के लिये मैने चावल खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ टीम में लौटकर मैं बहुत खुश हूं और अपनी ओर से सौ फीसदी देने की कोशिश करूंगा । भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और सभी को टीम में अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। मैं इसे नयी शुरुआत के रूप में देख रहा हूं।’’ भारत को 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से खेलना है। 

Web Title: Hockey: I am happy to earn the India jersey again: Chinglensana Singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे