FIH Men’s Series Finals: रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में नौ महीने बाद वापसी, जानिए पूरी टीम

By भाषा | Published: May 28, 2019 01:42 PM2019-05-28T13:42:24+5:302019-05-28T13:42:24+5:30

Ramandeep Singh: स्टार स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में नौ महीने बाद वापसी हुई है, एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के लिए भारतीय टीम घोषित

FIH Men’s Series Finals: Ramandeep Singh returns to Indian hockey squad after nine months | FIH Men’s Series Finals: रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में नौ महीने बाद वापसी, जानिए पूरी टीम

रमनदीप सिंह की भारतीय हॉकी टीम में 9 महीने बाद हुई वापसी

नई दिल्ली, 28 मई: अनुभवी स्ट्राइकर रमनदीप सिंह की भुवनेश्वर में छह जून से होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल्स के लिये भारतीय टीम में वापसी हुई है जबकि 18 सदस्यीय टीम की कमान मिडफील्डर मनप्रीत सिंह संभालेंगे। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। भारत को टूर्नामेंट में रूस, पोलैंड और उजबेकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान, मैक्सिको, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका पूल बी में हैं।

टीम में घुटने की चोट से उबर चुके रमनदीप की नौ महीने वापसी हुई है जो आखिरी बार पिछले साल ब्रेडा में चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे। अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील की गैर मौजूदगी में मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह और आकाशदीप सिंह आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीरेंद्र लाकड़ा भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे।

गोलकीपिंग का दारोमदार अनुभवी पी आर श्रीजेश और युवा कृष्णन बी पाठक पर रहेगा। डिफेंस की जिम्मेदारी लाकड़ा के साथ हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास और गुरिंदर सिंह पर रहेगी। मनप्रीत, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद सुमित और नीलाकांता मिडफील्ड में होंगे।

भारत को छह जून को रूस के खिलाफ पहला मैच खेलना है। भारत का लक्ष्य शीर्ष पर रहकर इस साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में जगह बनाना होगा। नये कोच ग्राहम रीड के साथ यह पहला टूर्नामेंट है। रीड ने कहा, 'मैं भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपने पहले एफआईएच टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वॉलिफाइंग प्रक्रिया के लिये अहम कदम है।'

उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी संतुलित टीम चुनी है। रमनदीप सिंह चोट से लौटे हैं जबकि वरुण कुमार ने वापसी की है। सुमित और अमित रोहिदास की वापसी से डिफेंस मजबूत हुआ है।' 

कोच ने कहा, 'हमारा फोकस लगातार अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। इसके लिये हम किसी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। हर क्षण अपना सौ फीसदी देना होगा।' 

भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश और कृष्णन बी पाठक

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद , सुमित, नीलाकांता शर्मा

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह।

Web Title: FIH Men’s Series Finals: Ramandeep Singh returns to Indian hockey squad after nine months

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे