अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के खिलाफ दर्ज शिकायत की खारिज, कार्रवाई से किया इनकार

By भाषा | Published: June 12, 2020 06:37 PM2020-06-12T18:37:42+5:302020-06-12T18:37:42+5:30

Narinder Batra: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के खिलाफ शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है

FIH dismisses complaint against president Narinder Batra | अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के खिलाफ दर्ज शिकायत की खारिज, कार्रवाई से किया इनकार

एफआईएच ने नरिंदर बत्रा के खिलाफ दर्ज अनियमितता की शिकायत की खारिज (File Photo)

Highlightsमैंने आईओए और एफआईएच के अपने चुनावों के दौरान अध्यक्ष के रूप में कोई गलत काम नहीं किया: नरिंदर बत्राबत्रा ने 25 नवंबर 2016 को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के खिलाफ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल द्वारा दायर अनियमितता की शिकायत पर कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। एफआईएच ने कहा कि 2016 में उनके चुनाव के दौरान बत्रा ने एफआईएच के कानूनों को नहीं तोड़ा था। मित्तल ने अपनी शिकायत में बत्रा पर आरोप लगाया था कि वह नवंबर 2016 में एफआई अध्यक्ष चुने जाने के बाद भी हॉकी इंडिया के प्रमुख बने रहे जो इस वैश्विक निकाय के नियमों के खिलाफ है।

एफआईएच की स्वतंत्र इंटीग्रिटी यूनिट के अध्यक्ष वेन स्नेल ने बत्रा को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मित्तल की शिकायत से संबंधित मामले में ‘दम नहीं’है। एफआईएच ने कहा, ‘‘एफआईएच प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए इस शिकायत को स्वतंत्र एफआईएच इंटीग्रिटी यूनिट (एफआईयू) को भेज दिया गया था। एफआईयू ने आज फैसला किया कि शिकायत दम नहीं है ऐसे में वह इस मामले में एफआईएच अध्यक्ष डा. बत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल एफआईएच के तत्कालीन कानून के मुताबिक नवंबर 2016 में एफआईएच अध्यक्ष के रूप में चुनाव के बाद डा. बत्रा को हॉकी इंडिया के साथ अपने संबंधों को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं थी। इसलिए उन्होंने एफआईएच नियमों का उल्लंघन नहीं किया।’’

नरिंदर बत्रा ने नवंबर 2016 में दिया था हॉकी इंडिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

दिलचस्प बात यह है कि बत्रा ने दावा किया कि एफआईएच प्रमुख के रूप में उनके चुनाव से हितों का कोई टकराव नहीं हो ,यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने खुद ही 25 नवंबर 2016 को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बत्रा के चुनाव की ‘अवैधता’ पर मित्तल के आरोप ऐसे समय आये है जब आईओए के शीर्ष अधिकारियों के बीच अनबन की खबरें आ रहे है।

उन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को पत्र लिख कर कहा था कि बत्रा ‘अवैध’ तरीके से आईओए के अध्यक्ष चुने गये थे। इससे पहले दिन में बत्रा ने एफआईएच के सीईओ थिएरी वील और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को लिखा कि वह आईओए के अंतरिक मुद्दे पर विश्व हॉकी समुदाय को घसीटने के लिए माफी मांगते है।

बत्रा ने कहा, ‘‘मैं हॉकी समुदाय से माफी मांगता हूं कि भारतीय ओलंपिक संघ के अनावश्यक आंतरिक मुद्दे के कारण आपका बहुमूल्य समय खराब हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस अभूतपूर्व समय के दौरान आप और आपके परिवार सभी सुरक्षित है।’’

बत्रा ने यह भी दोहराया कि उन्होंने आईओए और एफआईएच के अपने चुनावों के दौरान अध्यक्ष के रूप में कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने भारतीय ओलंपिक संघ या अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष के रूप में अपने चुनाव में भारतीय ओलंपिक संघ या अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ या हॉकी इंडिया के किसी भी नियम और अनुच्छेद को नहीं तोड़ा है।’’

उन्होंने मित्तल पर गलत तरीके से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में भारत के सदस्य बत्रा ने कहा, ‘‘ मित्तल हॉकी समुदाय के सामने मुझे बदनाम करने के लिए अपने दायरे से बाहर गये। आईओसी के साथ मेरी सदस्यता पर सवाल उठा कर वह मुझ पर अत्याधिक दबाव बनाने के साथ अपमानित करना चाहता है कि मैं भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दू।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यही कहूंगा कि उसका कदम गैर जिम्मेदराना है।’’ 

Web Title: FIH dismisses complaint against president Narinder Batra

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे