कोरोना वायरस: भारत में जून तक नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच, ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित

By भाषा | Published: April 7, 2020 08:21 PM2020-04-07T20:21:32+5:302020-04-07T20:21:32+5:30

हॉकी इंडिया ने बताया, ‘‘इन टूर्नामेंटों की नयी तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जाएगी।’’

COVID-19 impact: No international hockey events for India till June | कोरोना वायरस: भारत में जून तक नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच, ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित

कोरोना वायरस: भारत में जून तक नहीं होगा कोई अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच, ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित

Highlightsकई हॉकी टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं।टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली। एफआईएच प्रो लीग के सीनियर पुरुष टीम के दो मुकाबले, जूनियर पुरुष एशिया कप और सीनियर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी समेत कई हॉकी टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी।

जूनियर महिला एशिया कप (छह से 12 अप्रैल, काकामिगाहारा, जापान), सीनियर महिला टीम का जर्मनी और नीदरलैंड दौरा (11 से 27 अप्रैल), पुरुष टीम के जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ प्रो लीग के मैच (24 अप्रैल से पांच मई) जूनियर पुरुष एशिया कप (चार से 12 जून , ढाका), महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (14 से 21 जून , कोरिया) और यूसीडी अंडर 23 छह देशों का जूनियर महिला टूर्नामेंट (14 से 27 जून , डबलिन) पर इस महामारी का असर पड़ा है।

हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर के श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा, ‘‘इन टूर्नामेंटों की नयी तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंटों के सालाना कैलेंडर के लिए स्वीकृत बजट नया शेड्यूल तय होने के बाद विदेश दौरों और टूर्नामेंटों पर खर्च किया जाएगा।’’

Web Title: COVID-19 impact: No international hockey events for India till June

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे