एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में जापान को हराकर फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

By भाषा | Published: October 26, 2018 06:22 PM2018-10-26T18:22:19+5:302018-10-26T18:26:10+5:30

भुवनेश्वर में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले एशियाई चैम्पियंस ट्राफी आखिरी टूर्नामेंट है।

asian champions trophy 2018 india to face japan in semifinal match preview | एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में जापान को हराकर फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय हॉकी टीम (फोटो- हॉकी इंडिया)

मस्कट, 26 अक्टूबर: पिछले बार की चैम्पियन भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शनिवार को एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता जापान का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य एक बार फिर उपमहाद्वीप में अपना दबदबा कायम करने का होगा। 

राउंड रॉबिन चरण में जापान को 9-0 से हराने वाली भारतीय टीम का पलड़ा एक बार फिर भारी होगा। भारत अकेली ऐसी टीम है जिसे राउंड रॉबिन चरण में पराजय का सामना नहीं करना पड़ा। मलेशिया से गोलरहित ड्रा के अलावा भारत ने अपने सारे मैच जीते। भारत पांच मैचों में 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान 10 अंक लेकर दूसरे, मलेशिया तीसरे और जापान चौथे स्थान पर रहा। 

भुवनेश्वर में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले एशियाई चैम्पियंस ट्राफी आखिरी टूर्नामेंट है। भारतीय टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को गलत साबित करना चाहेगी। 

हरेंद्र सिंह की टीम ने ओमान को 11-0 से, पाकिस्तान को 3-1 से, जापान को 9-0 और दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। भारतीय टीम एशियाई खेलों में महज कांस्य पदक जीतने की अपनी निराशा भी जापान को हराकर दूर करना चाहेगी। 

हरेंद्र ने मैच से पहले कहा, 'मैं चाहूंगा कि मेरी टीम जज्बात पर काबू रखकर आक्रामक हाकी खेली। सेमीफाइनल एकदम अलग मैच होगा । जापान के खिलाफ पिछले मैच की स्कोरलाइन अब कोई मायने नहीं रखती।' 

दूसरी ओर जापान ने टीम में छह युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है । सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में सिर्फ जापान ही है जो विश्व कप में नहीं होगी। जापान के कोच सीगफ्राइड ऐकमैन ने कहा, 'मैने हमेशा कहा है कि हमारे दस मुकाबलों में से नौ में भारत का पलड़ा भारी होगा। हमें उम्मीद है कि शनिवार को हम उसे हरायेंगे।' 

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टक्कर मलेशिया से होगी। फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

Web Title: asian champions trophy 2018 india to face japan in semifinal match preview

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे