जीका वायरस zika virus कहर मचाने जयपुर से आ रहा है दिल्ली, AIIMS में हड़कंप

By उस्मान | Published: October 20, 2018 11:02 AM2018-10-20T11:02:51+5:302018-10-20T11:02:51+5:30

दिल्ली में एडीज मच्छरों की उत्पत्ति भी अधिक है। इसलिए यहां जीका का संक्रमण फैलने की आशंका पूरी है। ऐसे में मच्छरों से बचने की जरूरत है।

zika virus from jaipur to delhi, Causes, Symptoms, Treatment, Diagnosis of Zika Virus Infection | जीका वायरस zika virus कहर मचाने जयपुर से आ रहा है दिल्ली, AIIMS में हड़कंप

जीका वायरस zika virus कहर मचाने जयपुर से आ रहा है दिल्ली, AIIMS में हड़कंप

जीका वायरस zika virus ने राजस्थान में कहर मचा रखा है। जयपुर में इस खतरनाक वायरस से पीड़ितों की संख्या 115 हो गई है और यह सभी मामले पॉजिटिव हैं। हाल ही में जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें 353 जीका वायरस के मरीज पाए गए। बताया जा रहा है कि यह वायरस विदेश से यहां पहुंचा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस अब सिर्फ राजस्थान की समस्या नहीं रह गया है बल्कि दूसरे राज्यों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कहा जा रही है कि यह वायरस जल्द ही दिल्ली में अपने पैर पसार सकता है क्योंकि दिल्ली में एडीज मच्छरों की उत्पत्ति भी अधिक है। इसलिए यहां जीका का संक्रमण फैलने की आशंका पूरी है। ऐसे में मच्छरों से बचने की जरूरत है।

दिल्ली दूर नहीं
हालांकि दिल्ली में अभी जीका वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि दिल्ली-एनसीआर का इलाका ज्यादा दिनों तक इस वायरस से सुरक्षित नहीं रहेगा। इसके साथ ही डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मच्छरों से डरें, खतरनाक वायरस से नहीं।

दिल्ली एम्स में भी हो रही है जीका वायरस की जांच
जयपुर में जीका वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतियात के तौर पर एम्स दिल्ली में भी संभावित मरीजों में जीका की जांच की जा रही है। दिल्ली में अभी तक किसी मरीज में इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।

देश में पर्यटकों के साथ आया है जीका वायरस
एक्सपर्ट और डॉक्टरों का मानना है कि देश में जानलेवा जीका वायरस विदेशी पर्यटकों के साथ आया है। जीका के संक्रमण से अधिक दिन तक दिल्ली को बचाए रखना आसान नहीं होगा। 

डॉक्टरों की सलाह
दिल्ली में डॉक्टरों ने साफ किया है कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। इससे बचने के लिए लोगों को मच्छरों से सावधान रहना चाहिए। जीका, डेंगू व चिकनगुनिया इन तीनों बीमारियों के संवाहक एडीज मच्छर ही होते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यह एक नई बीमारी है जिस वजह से लोग घबरा रहे हैं।  

जीका वायरस क्या है? 
यह एक प्रकार का वायरस है, जो एडीज एजिप्टी नाम के मच्छरों के काटने से फैलता है। ये डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज मच्छरों की प्रजातियां हैं। इसके अलावा यह अंतर्गर्भाशयी संक्रमण है। 

जीका वायरस के लक्षण 
जीका वायरस से प्रभावित अधिकतर लोगों में जीका वायरस के लक्षण नजर नहीं आते वहीं कुछ लोगों में हल्के बुखार, त्वचा पर चकत्ते होने, आंखों में जलन, बेचैनी, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं नजर आती हैं। इसके ज्यादातर मामलों में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।  

जीका वायरस से खतरा
यह पीड़ित के तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) पर हमला करता है। इस वजह से सांस लेने में दिक्कत या कमजोरी की शिकायत हो सकती है। गंभीर मामलों में वायरस मौत या लकवे का सबब भी बन सकता है।

जीका वायरस से बचाव
आपको बता दें कि जीका वायरस से बचाव के लिए अभी तक कोई वैक्सीन और इलाज नहीं मिल पाया। इसलिए जीका वायरस से बचने का आसान तरीका है कि मच्छरों से पूरी तरह बचाव किया जाए। इसके अलावा जिन जगहों पर जीका वायरल फैला हो ऐसे संक्रमण वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।

Web Title: zika virus from jaipur to delhi, Causes, Symptoms, Treatment, Diagnosis of Zika Virus Infection

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे