सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन एक बड़ी समस्या है जिससे आपको खुजली, फोड़े, फुंसी, दाद आदि की समस्या हो सकती है। खुजली को सामान्य समझ कर नजरअंदाज करना दाद-खाज का कारण बनता है। दाद-खाज की समस्या में त्वचा पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने होने लगते है। स्किन के ज्यादा ड्राई होने से प्रभावित हिस्से पर लाल निशान और जलन होने लगती है। दाद की समस्या धीरे-धीर फैलती रहती है। यह समस्या फंगल इंफेक्शन के कारण होती है। अगर ध्यान न दिया जाए, तो फंगल इंफेक्शन धीरे-धीरे पूरे हिस्से में फैलने लगता है।
क्या कहते हैं मेडिकल एक्सपर्टमेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार, सर्दियों दाद, खाज और खुजली त्वचा से संबंधित रोगों में काफी तेजी से इजाफा हुआ हैं। इसका समय से इलाज न किया जाए, तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप में लेती है। इस बीमारी का मुख्य कारण खराब पहनावा, खानपान और दिनभर एक ही स्थान पर बैठकर काम करना भी होता है। जो लोग रोजाना स्नान नहीं करते हैं, उन्हें इस रोग के होने की सबसे अधिक सम्भावना होती है। आजकल के फैशन के दौर में लोगो बहुत तंग कपड़े पहनते हैं, जिस वजह से त्वचा को हवा नहीं मिल पाती है।
खुजली से है कैंसर का खतरा शरीर में हो रही खुजली को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योकि समय रहते यदि इनका इलाज न किया गया तो किडनी, खून की कमी, थाइराइड और कैंसर जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इतना ही नहीं कभी कभी किसी अन्य बीमारी के इलाज समय ली जाने वाली एंटीबायोटिक के साइडएफेक्ट के कारण भी दाद या खुजली हो जाती है। अनियमित या अधिक तेलीय पदार्थ खाने से भी खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है।