कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने मास्क को लेकर कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। नई गाइडलाइन्स में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि सिर्फ फेस मास्क और फेस शील्ड कोरोना वायरस से लोगों की रक्षा नहीं कर सकते हैं।
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि फेस शील्ड सिर्फ आंखों की सुरक्षा कर सकते हैं। छोटी बूंदों से बचने के लिए साथ में मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
अगर कोई व्यक्ति फेस शील्ड का इस्तेमाल भी कर रहा है, तो उसे चेहरे के किनारों और ठोड़ी के नीचे कवर करने वाला फेस शील्ड लेना चाहिए और साथ ही मास्क भी पहनना चाहिए।
सिर्फ मास्क नहीं कर सकता सुरक्षाविश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि सिर्फ मास्क पहनकर इस खतरनाक वायरस से नहीं बचा जा सकता है, चाहे आप सही ढंग से ही क्यों न इस्तेमाल करते हों। मास्क वायरस से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपर्याप्त है।
कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के उपाय इसके अलावा आपको संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों में हाथ की स्वच्छता, कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी, चेहरे को छूने से बचने, इनडोर में बेहतर वेंटिलेशन, टेस्टिंग, क्वारंटाइन और आइसोलेशन आदि का भी ध्यान रखना चाहिए।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये उपाय SARS-CoV2 को रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैं। संगठन ने कहा है कि वर्तमान में सार्स-को2 सहित श्वसन वायरस को रोकने के लिए मास्क कितना प्रभावी है इसके लिए सीमित और असंगत वैज्ञानिक सबूत हैं।
दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 6 करोड़ पार चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 65,536,023 हो गई है और 1,511,915 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों में 45,375,993 ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें