लाइव न्यूज़ :

कोरोना कब खत्म होगा : WHO ने कहा- कोरोना का अंत अभी काफी दूर, वायरस पर काबू पाने के लिए बताये 7 उपाय

By उस्मान | Updated: April 13, 2021 13:44 IST

कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है, कोरोना कब खत्म होगा कुछ कहा नहीं जा सकता

Open in App
ठळक मुद्देडब्ल्यूएचओ ने कहा जल्दी खत्म नहीं होगा कोरोनासंगठन ने बताये कोरोना से बचने के उपायकोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है आगे

कोरोना वायरस का प्रकोप बिल्कुल भी कम होने का नाम ‌नहीं ले रहा है. कोरोना के दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या और ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। चीन से नीलके इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 137,288,593 लोग संक्रमित हुए है जिनमें 2,959,765 लोगों की मौत हो गई है।

कब खत्म होगा कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को आये हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और इसके खिलाफ टीकाकरण भी शुरू हो गया है लेकिन फिलहाल यह खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस मामले में अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसस ने कहा है कि भले ही दुनियाभर में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं, महामारी का अंत अब भी काफी दूर है। उन्होंने आगाह किया कि महामारी का अंत दूर है लेकिन दुनिया के पास आशावादी होने के कई कारण हैं।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ''दुनियाभर में जनवरी और फरवरी में लगातार छह हफ्तों तक संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई। अब हम लगातार सात सप्ताह से मामलों में वृद्धि देख रहे हैं और चार सप्ताह से मौत के मामलों में इजाफा हो रहा है। 

उन्होंने कहा, 'पिछले सप्ताह, एक सप्ताह में सबसे अधिक मामले सामने आए। उससे पहले तीन बार उससे ज्यादा मामले आए हैं। एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है।

कोरोना को काबू करने के उपाय

गेब्रेयसस ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 रोधी टीकों की 78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। टीका शक्तिशाली हथियार तो है लेकिन यही एकमात्र हथियार नहीं है। 

उन्होंने कहा है कि बहरहाल, जन स्वास्थ्य के संबंध में कड़े कदम उठाकर कुछ महीनों में इसे काबू में किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'सामाजिक दूरी कारगर है। मास्क लगाना कारगर है। वेंटिलेशन कारगर है। निगरानी, जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, पृथकवास आदि संक्रमण से निपटने और लोगों का जीवन बचाने उपाय हैं। 

कोरोना के ब तक 13.72 करोड़ से ज्यादा मामले

चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। खबर लिखे जाने तक तक दुनियाभर में 137,288,593 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2,959,765 की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिर गई, अब यह 89.51 प्रतिशत है। 

बताया गया कि संक्रमण के कारण और 879 लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 1,71,058 हो गई। उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,22,53,697 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत