लाइव न्यूज़ :

Coronavirus in India: भारत में कब खत्म होगा कोरोना वायरस ? शोधकर्ताओं ने बताई यह तारीख

By उस्मान | Updated: April 27, 2020 14:03 IST

Coronavirus in India : सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में कहा है कि भारत को जल्द कोरोना वायरस के प्रकोप से मुक्ति मिल सकती है.

Open in App

कोरोना वायरस के कहर के बीच जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से अपने घरों में बंद लगभग सभी लोग यह जानना चा रहे होंगे कि भारत में कोरोना वायरस से कब तक मुक्ति मिलेगी? सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने इस सवाल का जवाब देने का जोखिम उठाया है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन से लेकर दुनिया के बाकी हिस्सों में कोविड-19 के प्रसार के पैटर्न और धीमा होने के आधार पर, सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने 131 देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने की भविष्यवाणी की है। 

शोधकर्ताओं ने कहा कि  भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप 21-22 मई के आसपास समाप्त हो जाएगा। यह वह समय है, जब 20 अप्रैल की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण 97 प्रतिशत कम होगा, जिसे उन्होंने टर्निंग डेट के रूप में पाया है।

यह पिछले सप्ताह इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दिए संकेत के करीब है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा था, 'हम कोरोना वायरस के कर्व समतल करने में सक्षम हैं।' 

आईसीएमआर ने कहा कि हाल के हफ्तों में सकारात्मकता दर भारत में लगभग 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रही है। कोविड-19 के प्रसार की यह स्थिर दर भारत के लिए एक संकेत हो सकती है, जैसा कि सिंगापुर के शोधकर्ताओं द्वारा अनुमान लगाया गया था।

शोधकर्ताओं के गणितीय मॉडल के तहत भारत में कोरोना के मामले 1 जून तक 99 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे। शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि 26 जुलाई तक भारत से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है।

देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 872 हुई

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को 872 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,835 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 6,184 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

रविवार शाम से कुल 46 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 की मौत महाराष्ट्र में, 18 गुजरात में, चार मध्य प्रदेश में, दो पश्चिम बंगाल में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में हुई है। मौत के कुल 872 मामलों में से सबसे अधिक 342 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।

इसके बाद गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 103, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 24, पश्चिम बंगाल में 20 जबकि कर्नाटक में 19 है। पंजाब में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीमारी से जम्मू-कश्मीर में छह, केरल में चार जबकि झारखंड और हरियाणा में तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में दो लोगों की जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सुबह मंत्रालय के अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक 8,068 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद गुजरात में 3,301, दिल्ली में 2,918, राजस्थान में 2,185, मध्य प्रदेश में 2,096 और तमिलनाडु में 1,885 मामले हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,868, आंध्र प्रदेश में 1,097 और तेलंगाना में 1,002 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में मामले बढ़कर 649 जबकि जम्मू-कश्मीर में 523, कर्नाटक में 503, केरल में 458, पंजाब में 313 और हरियाणा में 289 हो गए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के 274 मामले जबकि ओडिशा में 103 मामले सामने आए हैं। झारखंड में वायरस से 82 लोग और उत्तराखंड में 50 लोग संक्रमित हैं। हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 37 और असम में अब तक 36 मामले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियासिंगापुरहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत