कोरोना वायरस के कहर के बीच जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से अपने घरों में बंद लगभग सभी लोग यह जानना चा रहे होंगे कि भारत में कोरोना वायरस से कब तक मुक्ति मिलेगी? सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने इस सवाल का जवाब देने का जोखिम उठाया है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन से लेकर दुनिया के बाकी हिस्सों में कोविड-19 के प्रसार के पैटर्न और धीमा होने के आधार पर, सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने 131 देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने की भविष्यवाणी की है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप 21-22 मई के आसपास समाप्त हो जाएगा। यह वह समय है, जब 20 अप्रैल की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण 97 प्रतिशत कम होगा, जिसे उन्होंने टर्निंग डेट के रूप में पाया है।
यह पिछले सप्ताह इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दिए संकेत के करीब है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा था, 'हम कोरोना वायरस के कर्व समतल करने में सक्षम हैं।'
आईसीएमआर ने कहा कि हाल के हफ्तों में सकारात्मकता दर भारत में लगभग 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रही है। कोविड-19 के प्रसार की यह स्थिर दर भारत के लिए एक संकेत हो सकती है, जैसा कि सिंगापुर के शोधकर्ताओं द्वारा अनुमान लगाया गया था।
शोधकर्ताओं के गणितीय मॉडल के तहत भारत में कोरोना के मामले 1 जून तक 99 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे। शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि 26 जुलाई तक भारत से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है।
देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 872 हुई
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को 872 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,835 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 6,184 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
रविवार शाम से कुल 46 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 की मौत महाराष्ट्र में, 18 गुजरात में, चार मध्य प्रदेश में, दो पश्चिम बंगाल में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में हुई है। मौत के कुल 872 मामलों में से सबसे अधिक 342 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
इसके बाद गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 103, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 24, पश्चिम बंगाल में 20 जबकि कर्नाटक में 19 है। पंजाब में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीमारी से जम्मू-कश्मीर में छह, केरल में चार जबकि झारखंड और हरियाणा में तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में दो लोगों की जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सुबह मंत्रालय के अद्यतन डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक 8,068 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद गुजरात में 3,301, दिल्ली में 2,918, राजस्थान में 2,185, मध्य प्रदेश में 2,096 और तमिलनाडु में 1,885 मामले हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,868, आंध्र प्रदेश में 1,097 और तेलंगाना में 1,002 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में मामले बढ़कर 649 जबकि जम्मू-कश्मीर में 523, कर्नाटक में 503, केरल में 458, पंजाब में 313 और हरियाणा में 289 हो गए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के 274 मामले जबकि ओडिशा में 103 मामले सामने आए हैं। झारखंड में वायरस से 82 लोग और उत्तराखंड में 50 लोग संक्रमित हैं। हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 37 और असम में अब तक 36 मामले हैं।