लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट से कोई एक ही समय में संक्रमित हो जाए तो क्या होगा, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: July 14, 2021 09:49 IST

कोरोना वायरस के कई वैरिएंट पिछले साल से अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं बेल्जियम की एक महिला तो एक ही समय में वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित मिली।

Open in App
ठळक मुद्देबेल्जियम की 90 साल की एक महिला इसी साल मार्च में दो वैरिएंट से संक्रमित मिली थीमहिला के शरीर में एक साथ कोरोना वायरस के अल्फा और बीटा वैरिएंट मौजूद थेजानकारों के अनुसार ये मामला दुर्लभ जरूर है लेकिन हैरान करने वाला नहीं है

कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में बरकरार है। इस बीच वायरस के कई अलग-अलग वैरिएंट भी सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बने हुए हैं। इन अलग-अलग वैरिएंट पर वैक्सीन कितनी कारगर है, इसे लेकर भी सवाल हैं। ऐसे में ये सवाल भी अहम है कि अगर कोई शख्स कोरोना के दो अलग-अलग वैरिएंट से एक ही समय में संक्रमित हो गया तो क्या होगा।

एक साथ दो वैरिएंट से संक्रमित होने का मामला

कोरोना वायरस के दो अलग-अलग वैरिएंट से एक ही समय में संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है। इसी साल मार्च में बेल्जियम की 90 साल की एक महिला वायरस के दो वैरिएंट अल्फा और बीटा से संक्रमित पाई गई। अल्फा वैरिएंट जहां इंग्लैंड में पहली बार मिला था तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में बीटा वैरिएंट मिला था।

जानकारों के अनुसार ये मामला दुर्लभ जरूर है लेकिन हैरान करने वाला नहीं है। जानकारों के मुताबिक ऐसा संभव है कि कोई शख्स दो अलग-अलग वैरिएंट वाले लोगों से संक्रमित हो सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दिल्ली में स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के पूर्व डायरेक्टर वीएस चौहान ने बताया, 'एक वायरस शरीर में पहुंचने के बाद अन्य कोशिकाओं को संक्रमित करने में कुछ दिन का समय लेता है। ऐसे में संभव है कि स्वस्थ्य कोशिकाएं इस बीच किसी अन्य वैरिएंट से संक्रमित हो जाएं।' 

ऐसे मामले पूर्व में एचआईवी मरीजों में मिले हैं। हालांकि, ऐसा बहुत दुर्लभ है। ऐसा इसलिए हर संक्रमित शख्स जरूरी नहीं कि हर मिलने वाले शख्स को संक्रमण फैला रहा हो। जानकारों के अनुसार बेल्जियम में मिला मामला पहला जरूर है लेकिन ऐसा कई और लोगों में भी मौजूद हो सकता है। इस बारे में ठीक-ठीक तभी पता चल सकेगा जब शोधकर्ता इस पर जोर देकर इस बारे में पता लगाने की कोशिश करें।

दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने पर क्या होगा

विशेषज्ञों के अनुसार दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज पर कुछ खास नया असर देखने को नहीं मिलेगा। बेल्जियम की महिला के मामले में भी ऐसा ही हुआ। दरअसल, हर वैरिएंट एक ही तरीके से शरीर को प्रभावित करता है।

वायरस का शरीर पर कैसा असर हुआ, ये सबकुछ संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य और इम्यूनिटी पर निर्भर है। इससे इस बात का कोई लेना-देना नहीं है कि वायरस कितने स्रोतों से शख्स के शरीर में पहुंचा है। जानकारों के अनुसार ऐसे मामलों में भी इलाज पहले की ही तरह है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोनावायरस वैक्सीन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत