बढ़ती उम्र में 6 महीने की बच्चे की तरह पाना चाहते है स्कीन तो आज से अपनाए यह नुस्खे, खिल जाएगा चेहरा दिखेंगे जवां मिलेगी खूबसूरती
By आजाद खान | Updated: June 20, 2022 16:39 IST2022-06-20T16:32:19+5:302022-06-20T16:39:02+5:30
जानकारों की माने तो इस नुस्खे को एक महीने तक ट्राई करना होगा तब जाकर आपको सही रिजल्ट देखने को मिलेगा।

बढ़ती उम्र में 6 महीने की बच्चे की तरह पाना चाहते है स्कीन तो आज से अपनाए यह नुस्खे, खिल जाएगा चेहरा दिखेंगे जवां मिलेगी खूबसूरती
Skin Tips: अच्छा स्कीन किसको नहीं पसंद आता है। लेकिन यह कई लोगों का केवल सपना ही रह जाता है। अगर आप चेहरे या स्कीन के तमाम तरह के परेशानियों से तंग आ गए है तो ऐसे में परेशान नहीं हुइए। आज के इस लेख में हम आपसे एक नए और बहुत ही कारगर नुस्खा शेयर करेंगे जिससे केवल एक महीने में ही आपका चेहरा खिलने लगेगा। इस नुस्खें को अपनाकर आप अपने चेहरे को एक छह महीने के छोटे बच्चे के चेहरे की तरह कर पाएंगे। तो आइए जानते है कि वह कौन सा नुस्खा है।
ऐसे पाएंगे चमकता और ग्लोविंग चेहरा
होमियोपैथी के जाने-माने डॉक्टर उमंग खन्ना की माने तो इस नुस्खे से हर कोई एक अच्छा और चमकता हुआ चेहरा पा सकता है। उनके मुताबिक, एक कटोरी में थोड़ा सा दही ले लें और उसमें दही के एक हिस्से के बराबर शहद को मिला लें। इसे बाद इस मिशण को मिलाए और फिर चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने के 15 मिनट बाद आप अपना चेहरा गुलाब पानी से धो ले। उनका कहना है कि अगर कोई इस नुस्खे को 30 दिन यानी एक महीना ऐसे ही रिपीट करता रहा तो उसके स्कीन की समस्या दूर हो जाएगी और उसका चेहरा चमकने लगेगा।
बाजार के प्रोडक्ट्स से मिलेगा छुटकारा
डॉक्टर उमंग खन्ना का कहना है कि उन्होंने खुद अपने पर यह नुस्खा अपनाया है और उन्हें काफी अच्छे रिजल्ट मिला है। उन्होंने केवल एक या दो बार ही किया था। लेकिन आपको इस नुस्खे को हर रोज और वह भी 30 दिन तक करना है। जब आप ऐसा करेंगे तो ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा। उनका यह भी दावा है कि इस नुस्खे को अपनाने वालों को कोई मेकअप और तैयार होने की जरूरत नहीं है। उमंग खन्ना के अुसार, केवल इस नुस्खे को अपनाने से बढ़ती उम्र पर भी काबू पाया जा सकता है।