लाइव न्यूज़ :

Venu Madhav death : 4 खतरनाक बीमारियों से पीड़ित थे माधव, किसी भी उम्र में हो सकते हैं ये रोग, जानें लक्षण और बचाव

By उस्मान | Updated: September 25, 2019 17:08 IST

Venu Madhav death : वेणु माधव लीवर सिरोसिस, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे, जिसके लिए वे डायलिसिस से गुजर रहे थे।

Open in App

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। बुधवार दोपहर फेमस कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया। वह 39 साल के थे। उन्होंने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'हंगामा', 'आर्या', 'दिल' समेत दो सौ ज्यादा तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। वेणु माधव लीवर सिरोसिस, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे, जिसके लिए वे डायलिसिस से गुजर रहे थे। 

लीवर सिरोसिस इस रोग में लीवर सही तरीके से काम करना बंद कर देता है। किसी भी कारण से क्षति पहुँचने पर लीवर खुद की मरम्मत का काम शुरू कर देता है। ऐसा होने पर स्कार टिश्यूज बनने लगते हैं जो हेल्दी टिशूज को रिप्लेस कर देते हैं और लिवर में खून के बहाव को आंशिक रूप से रोक देते हैं। जैसे-जैसे सिरोसिस बढ़ता जाता है, स्कार टिशूज की संख्या में बढ़ोतरी होती है और लिवर की कार्यक्षमता में गिरावट आती है।

लिवर सिरोसिस के लक्षण इसके लक्षणों में ऊपरी पेट की त्वचा पर ब्लड सेल्स का दिखाई देना, भूख कम लगना, थकान, अनिद्रा, कमजोरी होना, वजन कम होना, जी मिचलाना, हथेलियां लाल होना, लीवर की जगह पर दर्द होना आदि शामिल हैं।  

डायबिटीज जब शरीर में अग्न्याशय में इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण खून में ग्लूकोज स्तर समान्य से अधिक बढ़ जाता है तो उस स्थिति को डायबिटीज कहा जाता है। भारत में सात करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज का शिकार हैं जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

डायबिटीज के लक्षणइसके लक्षणों में बहुत ज्यादा और बार बार प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, लगातार भूख लगना, दृष्टी धुंधली होना, अकारण थकावट महसूस होना, अकारण वजन कम होना, घाव ठीक न होना या देर से घाव ठीक होना, बार बार पेशाब या रक्त में संक्रमण होना आदि शामिल हैं। 

हाई ब्लड प्रेशरहाई ब्लड प्रेशर गंभीर बीमारी है। इसे हाइपरटेंशन भी कहते हैं। इसकी वजह से कोरोनरी हार्ट डिजीज, हार्ट फेल्योर, स्ट्रोक और किडनी फेल्योर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इसमें धमनियों में खून का दबाव बढ़ जाता है, जिसके कारण दिल को सामान्य से ज्यादा काम करना पड़ता है।

हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणइसके लक्षणों में सिरदर्द, तनाव, सीने में दर्द या भारीपन, सांस लेने में तकलीफ, अचानक घबराहट, समझने या बोलने में कठिनाई, चहरे, बाजू या पैरो में सुन्नपन या झुनझुनी कमजोरी आदि शामिल हैं। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सडायबिटीजमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा