लाइव न्यूज़ :

सर्दियों में खून ठंडा होने से सिकुड़ सकती हैं धमनियां, बढ़ सकता है क्लॉट, हार्ट अटैक का खतरा, 7 उपायों से रखें शरीर को गर्म

By उस्मान | Updated: December 17, 2020 09:33 IST

सर्दियों में ब्लड फ्लो के लिए धमनियों का अधिक मेहनत करनी पड़ती है जिससे बीपी हाई हो एकता है

Open in App
ठळक मुद्देतापमान बढ़ने से धमिनियों पर पड़ता है असरसर्दियों में शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखना जरूरीतापामान बढ़ने से खून में बन सकते हैं थक्के

सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसका कारण यह है कि ठंडा तापमान खून को ठंडा करने के साथ-साथ रक्त वाहिकाओं सिकोड़ देता है, जिससे ब्लड फ्लो सही तरह नहीं हो पाता है। ब्लड फ्लो के लिए धमनियों पर ज्यादा दबाव पड़ता है। यही वजह है कि इस मौसम में हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन और स्ट्रोक आदि का अधिक खतरा होता है।

ठंडा तापमान शरीर के लिए थर्मल स्ट्रेस का कारण बनता है। इस मौसम में शरीर को तापमान को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस प्रकार के तनाव का आपके रक्त की चिपचिपाहट पर सीधा असर पड़ता है, जिससे इसके अधिक मोटा, चिपचिपा और थक्का बनने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, इस मौसम में खून में क्लॉट यानी थक्के बनने का जोखिम बढ़ सकता है। 

सर्दियों में खून के ठंडा होने से कोल्ड एग्लूटीनिन रोग (सीएडी) रोग होने का भी खतरा होता है। यह एक ऐसी स्थिति है जो इम्यून सिस्टम को रेड ब्लड सेल्स पर हमला करने के लिए बाधित करती है। इससे आपको चक्कर आने से लेकर हार्ट फेलियर तक की समस्या हो सकती है। इसे कोल्ड एंटीबॉडी हेमोलिटिक एनीमिया भी कहा जाता है। 

हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनके जरिये आप सर्दियों में शरीर के तापमान को सामान्य रखने के साथ-साथ खून को ठंडा होने से बचा सकते हैं और हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन और स्ट्रोक आदि की समस्या से बच सकते हैं।

हल्के और गर्म कपड़े पहनेंइस दौरान आपको शरीर को गर्म रखने के लिए मोटे कपड़ों के अलावा अंदर कोई पतला ऊनी कपड़ा पहनना चाहिए, ताकि शरीर को हवा से बचाया जा सके। उसके ऊपर ही मोटे कपड़े पहनने चाहिए। शरीर के तापमान को कम से कम 18 डिग्री सेल्सियस रखने की कोशिश करें। इसके लिए नियमित रूप से गर्म भोजन और पेय लें।

वॉल्किंग करेंशरीर को गर्म रखने के लिए एक्सरसाइज बेहतर उपाय है लेकिन आप रोजाना वॉल्किंग भी कर सकते हैं। रोजाना कम से कम पंद्रह मिनट वॉल्क करें और ज्यादा चलने से बचें। ठंड के दौरान शरीर के तापमान को सामान्य करने के लिए हृदय पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है।

पर्याप्त मात्रा में पानी पियेंअधिकतर लोग ठंड के दौरान पानी पीना छोड़ देते हैं या बहुत कम पानी पीते हैं। कुछ लोग इन दिनों गर्म चाय और कॉफी का अधिक सेवन करते हैं, जोकि नुकसानदायक है। शरीर के तापमान को सामान्य रखने के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए।

ओमेगा-3 लेंसर्दियों में खून को गर्म रखने, ब्लड फ्लो नॉर्मल रखने और दिल के दौरे से बचने के लिए आपको ओमेगा-3 से भरपूर खाद्य पदार्थों का खूब सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप ओमेगा -3 सप्लीमेंट भी ले सकते हैं।

गुड़पट्टी या मूंगफली का चिक्की गुड़पट्टी यानी चिक्की का सेवन करने से ठंड के मौसम में शरीर को गर्माहट मिलती है। इसलिए आप भी इसका सेवन करके अपने शरीर को गर्म रख सकते हैं। इससे पाचन भी दुरुस्त होता है और हमारे शरीर का रक्त संचार भी बेहतर हो जाता है। 

ड्राई फ्रूट्सखजूर, मुनक्का और दूसरे ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करके आप खुद को इन सर्दियों में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही ये सेहत को बेहतर बनाने का भी अचूक उपाय है।

अदरक, इलायची, दालचीनी की चायअपने आपको गर्म रखने का इससे बेहतर और सस्ता उपाय शायद ही कोई हो। अदरक, इलायची, दालचीनी वाली चाय पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है और ब्लड फ्लो मव सुधार होता है।   

टॅग्स :विंटर्स टिप्सहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंटसर्दियों का खाना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत