लाइव न्यूज़ :

थायरॉयड होने से पहले शरीर देता है 25 संकेत, युवा लड़के-लड़कियों में कॉमन है 10 संकेत

By उस्मान | Updated: September 2, 2019 11:38 IST

Thyroid sign and symptoms in Hindi: इंडियन थायरॉयड सोसाइटी के मुताबिक देश के हर दस में से एक व्यक्ति थायरॉयड से पीड़ित है। शुरूआती संकेतों को समझकर समय पर इलाज किया जा सकता है.

Open in App

थायरॉयड एक गंभीर समस्या है जिससे आपकी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। दरअसल थायरॉयड उस स्थिति को कहते हैं, जब गले में मौजूद थायरॉयड ग्रंथि में टी-3 और टी-4 हार्मोन का कम या ज्यादा उत्पादन होने लगता है। इस हार्मोन के कम या ज्यादा उत्पादन से आपको कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। 

थायरॉयड की समस्या महिलाओं को ज्यादा होती है। इंडियन थायरॉयड सोसाइटी के मुताबिक देश के हर दस में से एक व्यक्ति थायरॉयड से पीड़ित है। वहीं, एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि लगभग 32 फीसदी  भारतीयों में थायरॉइड के असामान्य स्तर पाए जाते हैं।  

थायरॉयड ग्रंथि गर्दन के बीच में होती है, जो थायरॉयड हार्मोन बनाती है। यह हार्मोन मेटाबॉलिज्म कंट्रोल रहता है, जो शरीर की कोशिकाओं को ठीक मात्रा में ऊर्जा का उपयोग करने में सहायता करता है। इसके कम ज्यादा होने से शरीर में विभिन्न समस्याएं पैदा होने लगती हैं।  थायरॉयड को 'साइलेंस किलर' माना जाता है क्‍योंकि इसके लक्षण बाद में पता चलते हैं। हम आपको थायरॉयड के कुछ लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें पहचानकर आप समय पर अपना इलाज करा सकते हैं। अगर आपने इन लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया, तो यह आगे चलकर जानलेवा भी साबित हो सकती है।

थायरॉयड के शुरूआती संकेत और लक्षण

1) हर समय थकान महसूस होना2) कमजोरी होना3) ठंड लगना4) मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होना5) कब्ज की शिकायत रहना6) वजन बढ़ना या वजन कम होने में कठिनाई7) अपर्याप्त भूख8) गोइटर (बढ़े हुए थायरॉयड ग्रंथि)9) सूखी, खुरदुरी त्वचा10) मोटे बाल या बाल झड़ना11) आंख और चेहरे पर सूजन12) गहरा और / या कर्कश स्वर13) बढ़ी हुई जीभ14) अनियमित या हैवी पीरियड्स 15) डिप्रेशन16) याददाश्त कमजोर होना 17) सुस्त सोच और मानसिक गतिविधि18) खून में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना19) बालों का झड़ना 20) पैरों में सूजन होना21) मांसपेशियों में दर्द रहना22) बदन में कहीं भी बेवजह दर्द होना23) ज्यादा नींद आना24) बालों का रूखा होना25) मूड में बदलाव चिड़चिड़ापन रहना

हाइपोथायरायडिज्म होने पर खायें ये चीजें (Hypothyroidism Diet Plan)

एंटीऑक्सिडेंट वाले फल और सब्जियांब्लूबेरी, टमाटर, शिमला मिर्च और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थ समग्र स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं और थायरॉयड ग्रंथि को लाभ पहुंचा सकते हैं। विटामिन बी से भरपूर चीजें जैसे अनाज खाने से भी मदद मिल सकती है।

सेलेनियमसेलेनियम की छोटी मात्रा में एंजाइमों की आवश्यकता होती है, जो थायराइड हार्मोन को ठीक से काम करने में मदद करती है। सेलेनियम युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे सूरजमुखी के बीज या ब्राजील नट्स का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

टायरोसिनइस अमीनो एसिड का उपयोग थायरॉयड ग्रंथि द्वारा T3 और T4 के उत्पादन के लिए किया जाता है। टायरोसिन के अच्छे स्रोत मीट, डेयरी और फलियां हैं। सप्लीमेंट लेने से मदद मिल सकती है, लेकिन पहले अपने डॉक्टर से पूछ लें।

हाइपोथायरायडिज्म होने पर न खायें ये चीजें (Foods to avoid in Hypothyroidism)

सोयाअध्ययन बताते हैं कि सोयाबीन और सोया वाली चीजों में फाइटोएस्ट्रोजेन होता है जो एंजाइम के कामकाज को रोक सकता है, जो थायरॉयड हार्मोन बनाता है। एक अध्ययन में पाया गया कि जिन महिलाओं ने सोया सप्लीमेंट का सेवन किया, उनमें हाइपोथायरायडिज्म होने की संभावना तीन गुना अधिक थी।

आयोडीन वाली चीजें हाइपोथायरायडिज्म पर्याप्त आयोडीन की कमी के कारण भी होता है। ऐसे मामलों में, आयोडीन युक्त नमक या आयोडीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से नुकसान हो सकता है। इससे थायरॉयड ग्रंथि का कामकाज प्रभावित हो सकता है। 

ज्यादा फाइबर वाली चीजें आमतौर पर ज्यादा फाइबर वाली चीजें खाने की सलाह दी जाती है लेकिन थायराइड दवाओं के सेवन के ठीक बाद फाइबर के सेवन से फाइबर का अवशोषण ठीक तरह नहीं हो पाटा है जिससे आपको कब्ज और बवासीर की समस्या हो सकती है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडमेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीवीमेन हेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा