लाइव न्यूज़ :

बाप की इस गलती से जवानी में बच्चे का स्पर्म काउंट हो सकता है कम, इन 4 चीजों को खाकर तेजी से बढ़ाएं

By उस्मान | Updated: November 27, 2018 07:38 IST

इसमें कोई शक नहीं है कि खराब डाइट और लाइफस्टाइल का सीधा असर स्पर्म काउंट पर पड़ता है। वैज्ञानिकों ने स्पर्म काउंट कम होने के एक ऐसे नए कारण की खोज की है जो आपको हैरान कर सकता है।

Open in App

खराब डाइट और लाइफस्टाइल का सीधा असर स्पर्म काउंट पर पड़ता है। वैज्ञानिकों ने स्पर्म काउंट कम होने के एक ऐसे नए कारण की खोज की है जो आपको हैरान कर सकता है। स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, ऐसे पुरुष जो अपने साथी के गर्भकाल के दौरान धूम्रपान करते हैं, उनके बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 50 फीसदी तक कम हो सकती है। स्वीडन के 17 से 20 वर्ष आयुवर्ग के 104 लोगों पर यह अध्ययन किया।

 अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब उन्होंने गर्भवती महिला के निकोटिन के संपर्क में आने, सामाजिक आर्थिक कारक और भावी पिता की धूम्रपान की आदत के बीच संबंध देखा तो पता चला कि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के बच्चों में उन बच्चों की तुलना में शुक्राणु संख्या 51 फीसदी कम थी जिनके पिता धूम्रपान नहीं करते थे।

यूनिवर्सिटी के जोनातन एक्सेलसन ने बताया, 'मुझे यह जानकर हैरत हुई कि मां के निकोटिन के संपर्क में आने को छोड़ भी दें तो जिन बच्चों के पिता धूम्रपान करते थे उनमें शुक्राणु की संख्या का स्तर बहुत कम था।' 

स्पर्म काउंट कम होने का एक यह भी है बड़ा कारण

पुरुष प्रजनन क्षमता को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है। ब्रिटेन में ईस्ट एंग्लिया विश्ववविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, यूं तो जलवायु परिवर्तन के मनुष्य के स्वास्थ्य पर कई बुरे असर पड़ते हैं लेकिन इससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता को खतरा पैदा हो सकता है। गर्म हवाओं ने कीड़ों में शुक्राणुओं को नष्ट किया है।

पत्रिका नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित अध्ययन का नेतृत्व करने वाले मैट गेज ने कहा, 'इस शोध में हमने पाया कि जब मौसम गर्म होता है तो शुक्राणु की क्रिया प्रणाली बेहद संवेदनशील होती है। चूंकि प्रजनन और जनसंख्या वृद्धि के लिए शुक्राणु अनिवार्य है तो इन अध्ययनों से यह पता चल सकता है कि जलवायु परिवर्तन से जैव विविधता को क्यों खतरा है?'  

शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्म हवाओं से नर में शुक्राणुओं की संख्या आधी हो जाती है और यह लगभग उनमें प्रजनन क्षमता खत्म कर देती है। दूसरी ओर मादाओं पर गर्म हवाओं का कोई असर नहीं पड़ा।

प्रजनन क्षमता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के उपाय

1) खुद को ठंडा रखेंशुक्राणु ठंडे वातावरण में अच्छी तरह विकसित होते हैं। वे पुरुष जो कंप्यूटर को गोद में लेकर बैठते हैं उनकी प्रजनन क्षमता का स्तर घट जाता है। पुरुषों को बहुत देर तक गर्म पानी से स्नान करने से बचना चाहिए। एक अध्ययन से पता चलता है कि ठंडे पानी से नहाने से शुक्राणु का उत्पादन पांच गुना बढ़ जाता है। 

2) टाइट कपड़े न पहनेंपुरुषों को टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। आजकल लोग टाइट जीन्स, टी-शर्ट और अंडरवियर पहनते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, टाइट कपड़े पहनने से प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। 

3) धूप सेंकेंसूर्य की रोशनी से स्त्री और पुरुष दोनों में विटामिन डी का स्तर बढ़ता है जिससे प्रजनन क्षमता बढ़ती है। अध्ययनों से पता चलता है की विटामिन डी महिलाओं के सेक्स हार्मोन प्रोजेस्ट्रोन और एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाता है जो मासिक धर्म को नियमित करता है और गर्भधारण की संभावना को बढ़ाता है। यह शुक्राणुओं की संख्या को भी बढ़ाता है। 

प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए खायें ये चीजें

1) टीऑक्‍सीडेंट से भरपूर चीजें एंटीऑक्‍सीडेंट वाली खाने की चीजें प्रजनन की ताकत को बढ़ाते हैं। ऐसे आहार जो एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर हों, उनका सेवन करना चाहिए। एंटीऑक्‍सीडेंट सबसे ज्‍यादा हरी सब्जियों, टमाटर, हरी मिर्च और संतरे में मिलते हैं।  

2) विटामिन डी वाली खाने की चीजेंविटामिन डी हड्डियों के लिए बहुत जरूरी है, विटामिन डी का सेवन करने से हड्डियां तो मजबूत होती हैं साथ ही यह पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्‍या भी बढ़ाते हैं। विटामिन डी सेक्‍स हार्मोन प्रोजेस्‍ट्रोन और एस्‍ट्रोजन के स्‍तर को बढ़ाता है जिससे गर्भधारण की संभावना बढ़ती है। विटामिन डी सूर्य की रोशनी से मिलता है। इसके अलावा अंडा, डेयरी उत्‍पाद, चिकन, मछलियां विटामिन डी के प्रमुख स्रोत हैं।

3) डेयरी प्रोडक्‍टदूध में पर्याप्त मात्रा में सभी पोषक तत्वों का समावेश होता है। यह सुपाच्य होने के साथ-साथ तुरंत ऊर्जा देने वाला होता है। साथ ही दूध से बने उत्‍पाद का सेवन करने से प्रजनन क्षमता बढ़ती है। इसलिए अपने डायट चार्ट में दूध, दही, बटर, पनीर को शामिल कीजिए। यदि आपको दूध पीना पसंद नहीं तो आप बटर और पनीर का सेवन कर सकते हैं।

4) गाजर  पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में गाजर बहुत फायदेमंद है। हार्वर्ड युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि गाजर में पाने जाने वाला तत्‍व पुरुषों की प्रजन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। शोध के मुताबिक गाजर में केरोटीन नामक रसायन पाया जाता है जो शुक्राणुओं की संख्‍या को न सिर्फ बढ़ाता है बल्कि उनकी गुणवत्‍ता भी बढ़ता है। इस शोध में यह भी कहा गया कि सभी नारंगी और पीले रंग की सब्जियों में यह गुण होता है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :सेक्सहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत