Metastasis Cancer से जूझ रही हैं सोनाली बेंद्रे, जानिए क्या है यह जानलेवा बीमारी

By उस्मान | Published: July 4, 2018 02:25 PM2018-07-04T14:25:11+5:302018-07-04T14:25:11+5:30

लगातार होने वाले दर्द के बाद सोनाली ने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।

Sonali Bendre suffering from Metastasis Cancer, know the symptoms of Metastasis Cancer | Metastasis Cancer से जूझ रही हैं सोनाली बेंद्रे, जानिए क्या है यह जानलेवा बीमारी

Metastasis Cancer से जूझ रही हैं सोनाली बेंद्रे, जानिए क्या है यह जानलेवा बीमारी

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बाद अब एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जानलेवा बीमारी कैंसर से जूझ रही हैं। वे न्यूयार्क में अपना इलाज करवा रही हैं। ये बात उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताई है। सोनाली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्हें हाल ही में जांच के बाद पता चला है कि उन्हें हाईग्रेड कैंसर है। लगातार होने वाले दर्द के बाद सोनाली ने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। उन्होंने लिखा है कि तुरंत एक्शन लेने के आलावा इस बीमारी से लड़ने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। सोनाली ने अपने दोस्तों और परिवार वालों का शुक्रिया अदा किया है, जो इस गंभीर स्थिति में उनके साथ खड़े हैं।   

मेटास्टेटिक कैंसर (metastasis cancer) क्या है?

जब कैंसर सेल्स जहां उनका गठन होता है यानी प्राइमरी स्पॉट से अलग हो जाती हैं और लिम्फ सिस्टम या ब्लड के जरिए अन्य हिस्सों में फैलती हैं, तो इसे मेटास्टेटिक कैंसर के रूप में जाना जाता है। कैंसर सेल्स शरीर के अन्य हिस्सों में ट्यूमर बनाती हैं, जिन्हें मेटास्टेटिक ट्यूमर के रूप में जाना जाता है। हालांकि प्राइमरी और मेटास्टैटिक कैंसर नेचर में समान हैं। अक्सर, कैंसर के कई रूपों के चौथे चरण में एक मेटास्टैटिक होता है। मेटास्टैटिक एक गंभीर चरण है क्योंकि इसका मतलब है कि कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलाने के लिए मजबूत है। मेटास्टैटिक कैंसर कैंसर के प्राइमरी रूप के समान होता है। उदाहरण के लिए, यदि ब्रेस्ट कैंसर फेफड़ों में फैलता है, तो इसे मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर कहा जाएगा लंग्स का कैंसर नहीं। मेटास्टैटिक कैंसर का उपचार चरण IV ब्रेस्ट कैंसर की तरह होगा। क्योंकि कैंसर प्रकृति में समान हो सकते हैं, डॉक्टर अक्सर कैंसर के प्राइमरी स्पॉट का पता लगाने में असफल हो सकते हैं। इस तरह के निदान को कैंसर ऑफ अननोन प्राइमरी (सीयूपी) के  रूप में जाना जाता है। 

मेटास्टैटिक कैंसर के लक्षण

मेटास्टैटिक कैंसर के कुछ सामान्य संकेतों में शामिल हैं:
- कैंसर के हड्डी में फैलने से दर्द और फ्रैक्चर होना। 
- ब्रेन में कैंसर फैलने से सिरदर्द, दौरे, या चक्कर आना।
- फेफड़ों में कैंसर फैलने से सांस में कमी महसूस होना। 
- लीवर में कैंसर फैलने से पीलिया और पेट में सूजन होना। 



 

सोनाली ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा

सोनाली ने लिखा, 'हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं। मैं उन सबकी शुक्रगुज़ार हूं और ख़ुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। तुरंत एक्शन लेने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का कोई और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। मेरे डॉक्टरों ने इस बारे में सलाह दी और मैं फिलहाल न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हूं। इलाज के संबंध में मैं हर संभव कदम उठा रही हूं। बीते कुछ दिनों से जो मुझे प्यार मिला है, ये मेरे इलाज में मदद कर रहे हैं। मेरे दोस्त और मेरा परिवार मेरे साथ हैं, इस बात को जानते हुए मैं जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हूं।''

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में 1994 में गोविंदा के साथ फिल्म 'आग' से अपना डेब्यू किया था। सोनाली को इसी साल 1994 में फ़िल्मफेयर ने न्यू फ़ेस ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड दिया। अगले कुछ सालों में सोनाली ने सरफरोश, दिलजले, बॉम्बे, भाई, हम साथ-साथ हैं और कल हो न हो जैसी फ़िल्मों में काम किया।

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: Sonali Bendre suffering from Metastasis Cancer, know the symptoms of Metastasis Cancer

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे