बीमारियों की चेतावनी पहले ही देकर मौत से बचाएगा ये खास स्टिकर

By उस्मान | Published: October 19, 2018 12:24 PM2018-10-19T12:24:40+5:302018-10-19T12:24:40+5:30

हर व्यक्ति कुछ ऐसा चाहता है कि जिससे उसे पता चल जाए कि उसे कोई स्वास्थ्य खतरा तो नहीं होने वाला है। आपकी यह मनोकामना वैज्ञानिकों ने पूरी कर दी है। अब एक ऐसा स्टिकर बाजार में उपलब्ध होने वाला है जो आपको आगाह कर देगा कि आप किसी रोग की चपेट में आने वाले हैं। 

Smart sticker' may alert wearer about health risks and can save your life | बीमारियों की चेतावनी पहले ही देकर मौत से बचाएगा ये खास स्टिकर

फोटो- पिक्साबे

कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके लक्षणों के पहचानना बहुत मुश्किल होता है और जब तक लक्षण सामने आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। जाहिर है हर व्यक्ति कुछ ऐसा चाहता है कि जिससे उसे पता चल जाए कि उसे कोई स्वास्थ्य खतरा तो नहीं होने वाला है। आपकी यह मनोकामना वैज्ञानिकों ने पूरी कर दी है। अब एक ऐसा स्टिकर बाजार में उपलब्ध होने वाला है जो आपको आगाह कर देगा कि आप किसी रोग की चपेट में आने वाले हैं। 

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इलेक्ट्रानिक यंत्र विकसित किया है जिसे त्वचा में लगा कर पहनने वाले व्यक्ति को भी उसके स्वास्थ्य के प्रति होने वाले संभावित खतरे के बारे में फौरन बताया जा सकता है। पत्रिक 'एडवांस्ड मैटीरियल्स और इंटरफेस' में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक ये 'स्मॉर्ट स्टीकर्स' सैल्यूलोज से बने हैं और जैव संगत हैं।

अमेरिका के प्रूडू विश्विद्यालय में सहायक प्रोफेसर रामसेस मार्टिनेज कहते हैं, 'पहली बार हमने पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र तैयार किया है जिसे कोई आसानी से अपनी त्वचा पर चिपका सकता है। लागत कम रखने के लिए इसे पेपर से बनाया गया है।'  

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल मरीजों की नींद की निगरानी करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा एथलीट व्यायाम के दौरान या तैरने के दौरान अपनी सेहत की निगरानी के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Title: Smart sticker' may alert wearer about health risks and can save your life

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे