इस नई थेरेपी से होगा स्किन कैंसर का इलाज, समय और पैसे की होगी बचत

By उस्मान | Published: September 16, 2018 04:47 PM2018-09-16T16:47:10+5:302018-09-16T16:47:10+5:30

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे अणु की पहचान की है जिसका समावेश त्वचा कैंसर के विरुद्ध प्रतिरोधक तंत्र की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए कैंसर टीके में किया जा सकता है।

skin cancer causes symptoms and treatment | इस नई थेरेपी से होगा स्किन कैंसर का इलाज, समय और पैसे की होगी बचत

फोटो- पिक्साबे

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे अणु की पहचान की है जिसका समावेश त्वचा कैंसर के विरुद्ध प्रतिरोधक तंत्र की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए कैंसर टीके में किया जा सकता है। पीएनएएस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार डाइप्रोवोसिम नामक इस अणु को वर्तमान टीके में मिलाने पर कैंसर के खिलाफ संघर्ष करने वाली कोशिकाएं ट्यूमर के स्थान पर पहुंच सकती हैं।

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि मेलानोमा से पीड़ित चूहे पर प्रयोग से पता चला कि इस उपचार से उन मामलों में मरीज के स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है जहां केवल दवा देने से काम नहीं चलता है।

 मेलानोमा एक प्रकार का त्वचा कैंसर है जो मेलानोसाइट्स नामक वर्णक उत्पादक कोशिकाओं के उत्परिवर्तित एवं कैंसरकारी होने पर पैदा होता है। अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डेल बोगर ने कहा, 'यह सह उपचार मेलानोमा के इलाज में पूरी तरह असरकारी रहा।' 

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अगर ट्यूमर कोशिकाएं फिर से उभरने की कोशिश करती हैं तो यह टीका प्रतिरोधक तंत्र को उनसे लड़ने में भी प्रेरित करता है। इस तरह यह जो कैंसर को फिर से हमला करने से रोकता है। 

स्किन कैंसर के लक्षण
- धूप में रहने से खुजली या जलन होना
- गर्दन, माथे, गाल और आंखों के आसपास की स्किन लाल होना और जलन होना
- बर्थ मार्क की स्किन में बदलाव हो जाना
- स्किन पर कई हफ्तों तक धब्बे पड़े रहना
- बार-बार एक्जिमा होना

 स्किन कैंसर होने के कारण 
- गोरी त्वचा
- पहले कभी स्किन बर्न होना
- धूप में ज्यादा देर रहना
- कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
- परिवार में पहले किसी को स्किन कैंसर रहना

Web Title: skin cancer causes symptoms and treatment

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे