लाइव न्यूज़ :

COVID-19 Vaccine: क्या भारत में 73 दिनों में लॉन्च हो जाएगी Oxford Covid Vaccine ?, जानें कंपनी ने क्या कहा

By उस्मान | Updated: August 24, 2020 09:54 IST

Coronavirus vaccine in India: कोरोना के प्रकोप के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन बनाने के काफी करीब है, भारत में इसे सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है

Open in App
ठळक मुद्देमीडिया रिपोर्ट में दवा किया जा रहा है कि वैक्सीन 73 दिनों में लॉन्च हो सकती हैकंपनी ने इन खबरों का खंडन किया है कंपनी ने कहा है कि इसे बाजार में आने में अभी समय लगेगा

कोरोना वायरस महामारी की वैक्सीन बनाने में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी काफी नजदीक पहुंच गया है। भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SSI) बना रहा है। इस बीच यह खबरें आ रही थी कि कंपनी जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन को लॉन्च कर सकती है। 

इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है और खबर को गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा था कि भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन 73 दिनों के भीतर लॉन्च हो जाएगी। देश में सीरम इंस्टीट्यूट इस टीके को एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर बना रहा है। 

अभी लॉन्च नहीं होगी कोविड-19 वैक्सीनहिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें इस वैक्सीन के जल्द लॉन्च होने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया। पुणे स्थित कंपनी के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सरकार ने इसे केवल कोविशिल्ड (Covishield) का निर्माण करने और भविष्य में उपयोग के लिए भंडार करने की अनुमति दी है।

यह भी कहा गया है कि एक बार परीक्षण सफल साबित होने के बाद कोविशिल्ड को बाजार में उतारा जाएगा और इसकी मंजूरी ली जाएगी। एक बार टीका कोरोना से लड़ने में प्रभावी और बिना साइड इफेक्ट के असरदार साबित हो जाए, तो सीरम इंस्टिट्यूट आधिकारिक रूप से इसकी उपलब्धता की पुष्टि करेगा।

1,600 वालंटियर्स पर होगा ट्रायलकंपनी ने कहा कि इस वैक्सीन के प्रभाव सिद्ध होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर इसकी उपलब्धता की पुष्टि होगी। कंपनी ने क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (सीटीआरआई) के साथ फेज II और III क्लिनिकल ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया है। पूरे भारत में 1,600 हेल्दी वालंटियर्स पर इसका ट्रायल किया जाएगा।

इससे पहले आई खबरों में बताया जा रहा था कि यह वैक्सीन 73 दिन बाद बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि ये केवल कयास भर है, पुष्ट सूचना नहीं है। सीरम इंस्टिट्यूट ने स्पष्ट किया कि कंपनी को सरकार से वैक्सीन के उत्पादन की अनुमति मिली है, लेकिन भविष्य में इस्तेमाल के लिए। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन बाजार में तभी आएगी, जब ट्रायल सफल हों और नियामक एजेंसी से मान्यता मिल जाए। 

देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर करीब 75% केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के 22,80,566 मरीज ठीक हो गए हैं । ठीक होने की दर करीब 75 प्रतिशत हो गयी है और मृत्यु दर घटकर 1.86 प्रतिशत पर आ गयी है। मंत्रालय ने कहा कि लगातार ठीक हो रहे मरीजों के कारण वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 23.24 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने कहा, 'मृत्यु दर भी घटी है। वर्तमान में यह 1.86 प्रतिशत है। भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है।' पिछले 24 घंटे में 57,989 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,80,566 हो गयी है। 

मंत्रालय ने कहा कि एक से सात जुलाई के बीच तथा 13 से 19 अगस्त के बीच रोजाना ठीक होने वालों की औसतन संख्या में बढोतरी होती गयी। मंत्रालय के मुताबिक, व्यापक स्तर पर जांच, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, प्रभावी उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और मृत्यु दर कम हो रही है । 

मंत्रालय ने रेखांकित किया, 'ठीक होने वालों की ज्यादा संख्या और कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट ने दिखाया है कि भारत की चरणबद्ध और एहतियाती रणनीति जमीन पर नतीजे दे रही है।' सुबह आठ बजे अपडेट किये गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोविड-19 के 69,239 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 30,44,940 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 912 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56,706 हो गयी है।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा