लाइव न्यूज़ :

गंभीर एलर्जी हुई तो नहीं लें दूसरा डोज, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने टीके के जोखिम और फायदे बताए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 20, 2021 13:40 IST

भारत ने घोषणा की कि वह सहायता अनुदान के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा और सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा.

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीका लेने वालों को कोविशील्ड की जोखिम और फायदों से अवगत कराने का प्रयास किया है.भारत दुनिया के सबसे बड़े दवा उत्पादक देशों में से एक है और कोरोना वायरस का टीका खरीदने के लिये काफी देशों ने सम्पर्क किया है.डाइसोडियम इडेटेट डाइहाइड्रेट (ईडीटीए), पानी की कुछ मात्रा का इस्तेमाल किया गया है.

नई दिल्लीः टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों को एलर्जी और शारीरिक समस्याएं होने के बाद कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि अगर किसी को 'कोविशील्ड' के निर्माण में इस्तेमाल किसी घटक से कोई गंभीर एलर्जी होने की आशंका है तो वे यह टीका न लगवाएं.

कंपनी की ओर से जारी 'फैक्ट शीट' में कहा गया है कि अगर टीके के पहले डोज से किसी तरह की कोई गंभीर एलर्जी की शिकायत हुई हो तो कोविशील्ड का दूसरा डोज नहीं लेना चाहिए. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीका लेने वालों को कोविशील्ड की जोखिम और फायदों से अवगत कराने का प्रयास किया है.

वैक्सीन में इन घटकों का किया गया है इस्तेमाल सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि कोविशील्ड के निर्माण में एल-हिस्टीडाइन, एल-हिस्टीडाइन हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट, मैग्नेशियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट, पॉलीसॉरबेट 80, इथेनॉल, सुक्रोज, सोडियम क्लोराइड, डाइसोडियम इडेटेट डाइहाइड्रेट (ईडीटीए), पानी की कुछ मात्रा का इस्तेमाल किया गया है.

बुखार या खून संबंधी बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लें सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि अगर किसी को बुखार है, अत्यधिक रक्तस्राव या खून से संबंधित बीमारी है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है अथवा वे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोई दवा लेते हैं तो वे टीका लेने से पहले डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं.

खुलासा करना होगा, दूसरा टीका तो नहीं लिया 'फैक्ट शीट' में कहा गया है कि अगर कोई महिला गर्भवती है या भविष्य में गर्भधारण करना चाहती है अथवा स्तनपान कराती है तो उन्हें भी टीका लेने से पहले डॉक्टर को बताना चाहिए. साथ ही इसका खुलासा करना चाहिए कि कोविड-19 का कोई और टीका तो नहीं लिया है.

गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिलाएं न लगाएं कोवैक्सीन: भारत बायोटेक ने अपने टीके 'कोवैक्सीन' को लेकर परामर्श जारी किया है. कंपनी ने फैक्ट शीट में बुखार से पीडि़त लोगों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा रक्त विकारों से पीडि़त लोगों को टीका नहीं लगवाने की सलाह दी है.

कंपनी ने कहा कि टीके के असर को लेकर परीक्षण अभी बाकी है तथा तीसरे चरण के परीक्षण में इसका अध्ययन किया जा रहा है. बताना जरूरी हो जाता है कि टीका लगवाने का मतलब यह नहीं है कि कोविड-19 से संबंधी जरूरी एहतियातों का पालन करना छोड़ दिया जाए.

कोवैक्सीन की 45 लाख डोज के लिए भारत बायोटेक को आशय पत्र जारी भारत बायोटेक को कोविड-19 के टीके 'कोवैक्सीन' की 45 लाख अतिरिक्त खुराकों के लिए केंद्र से आशय पत्र मिला है. इन 45 लाख खुराकों में से आठ लाख से अधिक खुराक मॉरीशस, फिलीपींस और म्यांमार जैसे मित्र देशों को सद्भावना के तौर पर नि:शुल्क दी जाएंगी.

सूत्रों ने कहा, ''मंत्रालय जब कंपनी को ऑर्डर देगा, तब खुराकों की आपूर्ति की जाएगी.'' सरकार से 55 लाख खुराकों का ऑर्डर मिलने के बाद भारत बायोटेक ने टीकों (हर शीशी में 20 डोज) का पहला बैच गन्नवरम (विजयवाड़ा), गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया है. भारत बायोटेक ने कहा कि उसने भारत सरकार को 16.5 लाख खुराक दान की हैं.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोनावायरस वैक्सीननरेंद्र मोदीकोवाक्सिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत