लाइव न्यूज़ :

इंग्लैंड में स्कूल खुलने के बाद दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है नए मामलों और मरने वालों की संख्या, भारत में भी खुले हुए स्कूल

By उस्मान | Updated: September 11, 2021 16:52 IST

स्कॉटलैंड में 11 अगस्त को स्कूल खुले और इसके बाद महीने के अंत तक मामले दोगुने हो गए. भारत में भी अधिकतर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड में स्कूलों के फिर से खुलने के कुछ ही दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैंस्कॉटलैंड में स्कूल खुलने के बाद मामले दोगुने हो गएतमिलनाडु में छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कोरोना वायरस के मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कई देशों में स्कूल और कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। स्कूल खोलने का फैसला कहीं न कहीं गलत साबित होता दिख रहा है। इसका ताजा उदहारण इंग्लैंड में देखने को मिला है। 

वर्ल्ड सोशलिस्ट वेबसाइट के अनुसार, इंग्लैंड में स्कूलों के फिर से खुलने के कुछ ही दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि सरकार का मानना है कि स्कूल सुरक्षित हैं। इतना है नहीं, जो पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे, उन्हें जुर्माना और कारावास की धमकी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस हफ्ते 8 सितंबर तक कोरोना के 272,334 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और औसतन 863 के हिसाब से 6,748 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोजाना औसतन 130 से अधिक लोग वायरस से मारे जा रहे हैं। पिछले हफ्ते कुल 43,166 पॉजिटिव मामलों में से सबसे अधिक मामले 0-19 आयु वर्ग विशेष रूप से 10-19 आयु वर्ग के लोगों में पाए जा रहे हैं।    

दोगुने हुए कोरोना के मामले

स्कॉटलैंड में 11 अगस्त को स्कूल खुले और इसके बाद महीने के अंत तक मामले दोगुने हो गए। नए मामलों में लगभग 40 प्रतिशत बच्चे हैं। गुरुवार को दर्ज किए गए 6,836 में से 2,729 मामले बच्चों के हैं। 

भारत में भी खुले स्कूल

भारत में भी राजधानी सहित अधिकतर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और कई राज्यों में खुलने की तैयारी है। ऐसे में राज्य सरकारों को इस फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए। 

तमिलनाडु में 1 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के बाद राज्य में लगभग 20 छात्रों और 10 शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हाल के अधिकांश मामले चेन्नई के एक निजी स्कूल से सामने आए हैं।

तीसरी लहर की आशंका

एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है। यह भी माना जा रहा है कि तीसरी में बच्चों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। एम्स ने भी यह माना है कि बच्चों का टीकाकरण नहीं होने से उनके प्रभावित होने की आशंका ज्यादा है। 

किसी निकाय ने स्कूल खोलने के लिये बच्चों के टीकाकरण की शर्त का सुझाव नहीं दिया : सरकार

इधर केंद्र सरकार ने कहा कि कोई भी वैज्ञानिक संस्था यह नहीं बताती है कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कोविड-19 के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण एक शर्त होनी चाहिए, हालांकि शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों और अभिभावकों का टीकाकरण वांछनीय है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि क्या बच्चों को टीका लगाया जाना है और उनमें से किसे टीका दिया जाना चाहिए, यह एक वैज्ञानिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ ही देशों ने अब तक बच्चों का टीकाकरण शुरू किया है। 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण को छोड़कर स्कूलों को खोलने के लिये महामारी से संबंधित अन्य स्थितियां सुरक्षित होनी चाहिए। पॉल ने जोर देकर कहा कि स्कूल खोलने के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण है हवा की समुचित निकासी, बैठने की व्यवस्था, कक्षा में मास्क पहनने के बारे में मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना। 

उन्होंने बताया, 'कोई वैज्ञानिक निकाय, महामारी विज्ञान, कोई सबूत नहीं बताता है कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण एक शर्त होनी चाहिए। शिक्षकों, अन्य स्कूल कर्मचारियों और अभिभावकों का टीकाकरण हालांकि वांछनीय है।'  

उन्होंने कहा, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोई अनुशंसा भी नहीं है कि हमें कम मृत्यु दर और अलक्षणी संक्रमण के ज्यादा मामलों को देखते हुए उस दिशा में बढ़ना चाहिए। हम एक राष्ट्र और सरकार के तौर पर बच्चों में संभावित उपयोग के लिए हमारे टीकों के वैज्ञानिक सत्यापन की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।'  

पॉल ने कहा कि जाइडस के टीके को बच्चों के लिये पहले ही लाइसेंस दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसे कब और कैसे लगाया जाएगा इस पर वैज्ञानिक निकायों द्वारा चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये कोवैक्सीन का परीक्षण पूरा होने के करीब है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटइंग्लैंड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत