प्रेगनेंसी में भूलकर भी ऐसे बर्तनों में न खायें, बच्चे को मोटापे, अस्थमा, दिमागी विकार जैसी 6 बीमारियों का खतरा

By उस्मान | Published: February 15, 2019 12:51 PM2019-02-15T12:51:29+5:302019-02-15T13:04:52+5:30

कई रिसर्च इस बात का दावा कर चुकी हैं कि इससे भ्रूण, शिशुओं और छोटे बच्चों को दिमागी विकार, मोटापा, अस्थमा और भविष्य में डायबिटीज व हार्ट डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है. नई रिसर्च भी हैरान करने वाली है-

pregnancy tips: eating canned food during pregnancy could affect babies and mother health | प्रेगनेंसी में भूलकर भी ऐसे बर्तनों में न खायें, बच्चे को मोटापे, अस्थमा, दिमागी विकार जैसी 6 बीमारियों का खतरा

फोटो- पिक्साबे

गर्भावस्था के दौरान डिब्बाबंद भोजन खाने से बच्चे के स्वास्थ्य पर भूरा असर पड़ सकता है। इससे शिशु के इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री बिस्फेनॉल ए (बीपीए) Bisphenol-A (BPA) के संपर्क में आने का खतरा हो सकता है, जो बाद में उसके स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। कई रिसर्च इस बात का दावा कर चुकी हैं कि इससे भ्रूण, शिशुओं और छोटे बच्चों को दिमागी विकार, मोटापा, अस्थमा और भविष्य में डायबिटीज व हार्ट डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है। 

अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि इस रसायन से महिलाओं के ओवेरियन पर अधिक प्रभाव पड़ता है। फूड कैन को बनाने के लिए कंपनियां बीपीए का इस्तेमाल करी हैं। भूजल और गाद में बीपीए का पता लगाया जा सकता है।  

शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रसवपूर्व की वह अवधि जब गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए अहम समय होता है, उस दौरान हमें इनके संपर्क में आने से होने वाले असर के कई साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कहा कि मानव अंडाणु विकारों से संबंधित कारणों के बारे में और अध्ययन की जरूरत है।

दिमाग पर बुरा असर
शिकागो में ऐंडोक्राइन सोसाइटी की 100 बैठक में एक अध्ययन पेश किया गया था जिसमें बताया गया था कि बीपीए की वजह से शिशु के दिमाग के विकास को बाधित कर सकता है और बाद में उसे दिमागी समस्याएं होने का खतरा हो सकता है। 

मोटापे का खतरा
कोलंबिया सेंटर फॉर चिल्ड्रेन एनवायरनमेंटल हेल्थ के शोधकर्ताओं के अनुसार, बीपीए एक ऐसा खतरनाक केमिकल है जो शरीर में हार्मोन में गड़बड़ी पैदा कर सकता है और इससे बच्चे को भविष्य में अस्थमा, चिंता, तनाव, डायबिटीज, मोटापा और हार्ट डिजीज का खतरा हो सकता है। 

बिस्फेनॉल-ए (BPA) क्या है? 
बिस्फेनॉल-ए एक कार्बन आधारित हाइड्रॉक्सिफिनॉल यौगिक है। इसका इस्तेमाल मुख्यतः प्लास्टिक निर्माण में किया जाता है। यह भ्रूण, शिशु और छोटे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। 

जिन बच्चों को बिस्फेनॉल-ए की परत ललगी बोटल में या बर्तन में शिशु आहार या दूध दिया जाता है, वे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। अध्ययनों ने यह दर्शाया है कि बिस्फेनॉल-ए, प्लौसेंटा और गर्भवती महिलाओं के एमनोइक फ्लूड दोनों में पाया जा सकता है। इसलिए गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव सबसे अधिक होता है। इसके बाद भ्रूण में भी बिस्फेनॉल-ए प्रभावन की सम्भावना बढ़ जाती है। 

English summary :
what is the effect of canned food during pregnancy: Due to the consumption of canned food during pregnancy, there may be a bad effect on the health of the child and mother both. This can threaten exposure to the infant's industrial chemistry Bisphenol A (BPA) Bisphenol-A (BPA)


Web Title: pregnancy tips: eating canned food during pregnancy could affect babies and mother health

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे