लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने एनीमेशन वीडियो से ट्विटर पर बताया 'ताड़ासन' करने का तरीका, जानें इसके 10 फायदे

By गुलनीत कौर | Updated: June 7, 2019 11:06 IST

ताड़ासन वजन कम करने में मदद करता है। इसे करने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी पिघलती है। बच्चे की हाइट ना बढ़ रही हो तो उसे ताड़ासन कराए। यह मांसपेशियों को खींचकर हाइट बढ़ाने में मदद करता है।

Open in App

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के तकालीन पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ही योग अभ्यास को समर्पित किया गया। पहली बार उन्होंने ही 21 जून को योग दिवस का नाम देते हुए एक खास दिन के रूप में गठित किया। 21 जून को करीब आता देख खुद पीएम मोदी ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर योग करते हुए एक विडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे एनिमेटेड किरदार में 'ताड़ासन योग' मुद्रा कर रहे हैं।

पीएम ने शेयर किया ताड़ासन का वीडियो

पीएम मोदी ने गुरूवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 3डी एनीमेशन वाला वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम मोदी का ही 3डी एनिमेटेड किरदार दिखाया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी के 3डी एनिमेटेड किरदार ने नीले रंग की टी-शर्ट पहनी है और वे मैरून रंग के गलीचे पर खड़े हैं। उनके पीछे खिड़कियां हैं जो खुली हुई हैं जिससे की बाहर का हरियाली भरा दृश्य भी दिखाई दे रहा है।

देखें वीडियो:

क्या है ताड़ासन?

अपने 3डी एनिमेटेड वीडियो में जिस योग मुद्रा को पीएम मोदी करते हुए दिखाई दे रहे हैं अकहिर वो क्या है? ताड़ासन मुद्रा क्या है और इसे क्यूं किया जाता है? योग की दुनिया में ताड़ासन को पर्वत योग यानी माउंटेन योग पोज भी कहा जाता है। क्योंकि इस योग को करते हुए शरीर एकदम पर्वत की तरह तन जाता है। इसलिए इसे पर्वतआसन कहते हैं। इसके अलावा इसे पाम ट्री योग और स्वर्गीय योग के नाम से भी जाना जाता है। 

ताड़ासन क्यूं करें?

ताड़ासन योग की एक ऐसी मुद्रा है जो शरीर में लचीलापन लाती है। मांसपेशियों में आ रही गांठों को खोल पूरे शरीर को लचीला बनाता है। यह योगासन सूक्ष्म मांसपेशियों पर भी काम करता है। यदि रोजाना किया जाए तो व्यक्ति को चुस्त एवं दुरुस्त बनाता है। इस योगासन को करने से शरीर की चर्बी भी पिघलती है और वजन कम करने में सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना और बंगाल के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी

कैसे करें ताड़ासन?

- सबसे पहले खड़े हो जाएं- इस पोजीशन में आपकी कमर और गर्दन को सीधा रखें- अब दोनों हाथों को सिर के ऊपर सीधी ले जाएं, हाथों को बिलकुल ऊपर पहुंचाने के बाद पूरे शरीर को ऊपर की दिशा में खींचें- शरीर को इतना खींचें को आप पैरों की उंगलियों तक खिंचाव को महसूस कर सकें- पूरा शरीर खींचने के बाद कुछ सेकंड्स इस अवस्था में ही रहें और सासन लें सांस छोड़ें- इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे धीरे अपने शरीर को ढीला करें और हाथों को नीच लाएं- कम से कम तीन बार इस प्रोसेस को दोहराएं

ताड़ासन के 10 फायदे:

1) ताड़ासन वजन कम करने में मदद करता है। इसे करने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी पिघलती है2) बच्चे की हाइट ना बढ़ रही हो तो उसे ताड़ासन कराए। यह मांसपेशियों को खींचकर हाइट बढ़ाने में मदद करता है3) ताड़ासन करने से पुराने से पुराना पीठ दर्द भी ठीक हो जाता है4) नसों एवं मांसपेशियों का दर्द हो तो पादासन करने से आराम मिलता है5) घुटनों के दर्द में भी ताड़ासन करने से राहत मिलती है6) यदि बॉडी पोस्चर खराब हो रहा ही तो ताड़ासन करें, चाल में सुधार आता है7) ताड़ासन करने से व्यक्ति को जीवन में एकाग्रता और संतुलन बनाने में मदद मिलती है8) पैरों की मजबूती के लिए भी रोजाना ताड़ासन करना चाहिए9) सायटिका की परेशानी में ताड़ासन करने से दर्द में बहुत हद तक राहत मिलती है10) अक्सर पूरे शरीर में दर्द रहती है तो रोजाना ताड़ासन करने से आराम मिलता है। दर्द की दवाओं से छुटकारा मिलता है

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसयोगहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत