खूनी बवासीर Piles और कब्ज को जड़ से खत्म कर सकती हैं ये 4 चीजें

By उस्मान | Published: August 17, 2018 01:46 PM2018-08-17T13:46:42+5:302018-08-17T13:46:42+5:30

बवासीर का मुख्य कारण कब्ज है और इन चीजों का सही मात्रा में सेवन करने से कब्ज का नाश होता है जिससे आपको बवासीर का खतरा नहीं होता है और पीड़ितों का आराम मिलता है।

Piles or Hemorrhoids: Symptoms, causes, treatments and home remedies | खूनी बवासीर Piles और कब्ज को जड़ से खत्म कर सकती हैं ये 4 चीजें

फोटो- पिक्साबे

आजकल बहुत से लोग पाइल्स Piles यानी बवासीर की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाइयों या ऑपरेशन का सहारा लेते हैं। इस रोग में गुदा के मुख में छोटे-छोटे मस्से होते हैं, इनमें से एक, दो या अनेक मस्से फूलकर बड़े हो जाते हैं। ये मस्से पहले कठोर होना शुरू होते हैं, जिससे गुदा में जलन और चुभन होने लगती है। इस स्थिति में ध्यान न दिया जाए, तो मस्से फूल जाते हैं और एक-एक मस्से का आकार मटर के दाने या चने बराबर हो जाता है। ऐसी स्थिति में मल विसर्जन करते समय तो भारी पीड़ा होती है और रोगी सीधा बैठ नहीं पाता है। इसके अलावा मलाशय के आस-पास नसों में सूजन, जलन, असहनीय दर्द और पेशाब में खून आने की समस्या रहती है। बवासीर रोग में यदि खून भी गिरे तो इसे खूनी बवासीर कहते हैं। यह बहुत भयानक रोग है, क्योंकि इसमें पीड़ा तो होती ही है साथ में शरीर का खून भी व्यर्थ नष्ट होता है। कुछ घरेलू नुस्खों से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

बवासीर की बीमारी का कारण
बवासीर होने का प्रमुख कारण है लंबे समय तक कठोर कब्ज बना रहना। सुबह-शाम शौच नहीं जाने या शौच जाने पर ठीक से पेट साफ नहीं होने और काफी देर तक शौचालय में बैठने के बाद मल निकलने या जोर लगाने पर मल निकलने या जुलाब लेने पर मल की स्थिति को कब्ज होना कहते हैं। आजकल खराब खानपान और कई बार आनुवंशिक तौर पर लोग बवासीर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हम आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं जिनके जरिए आप बवासीर की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं।

1) मूली 
मूली का सेवन बवासीर रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। बवासीर खुनी हो या बादी हो दोनों ही स्थिति में मूली बहुत ही लाभकारी है। यदि आप रोजाना नियमित रूप से मूली का सेवन करते हैं, तो बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है। इसके लिए आप रात के समय सोने से पहले मूली का एक टुकड़ा अवश्य खाएं। 

2) अंजीर
अंजीर का इस्तेमाल बवासीर रोगियों के लिए रामबाण इलाज है। इसके लिए दो अंजीर रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए और सुबह के समय इसका सेवन करके पानी पी लीजिए। ठीक इसी तरह दो अंजीर भिगोकर आपको शाम के समय भी सेवन करना है। यदि आप इस उपाय को अपनाते हैं, तो इससे आपका पेट साफ रहता है।
 
3) इलायची 
जिन व्यक्तियों को बादी बवासीर यानी बाहरी बवासीर की समस्या है उनके लिए बड़ी इलायची बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए आप सुबह के समय खाली पेट एक बड़ी इलायची को कचनार के साथ चबा लें। इससे बवासीर का मस्सा जड़ से खत्म हो जाता है क्योंकि बड़ी इलायची पेट साफ करती है और कचनार इसको गलाकर नष्ट कर देता है।

4) मेथी
मेथी के भीगे हुए दाने बवासीर जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने में मदद करते हैं। रोजाना सुबह यदि खाली पेट मेथी के दानों को चबाकर खाया जाए तो बवासीर को रोकने में काफी मदद मिलती है। इसके अलावा 5-5 ग्राम मेथी और सोया के दाने पीसकर सुबह-शाम पीने से भी ये रोग संतुलित रहता है। यदि आपको ये खाने में काफी कड़वे लगें तो आप इसमें थोड़ी से चीनी मिलाकर भी खा सकते हैं। यदि आप मेथी के दानों का पेस्ट मस्सों पर लगाते हैं तो आपको जलन और खुजली में भी काफी राहत मिलेगी।  

इस बात का रखें ध्यान
बवासीर के लिए अंजीर, इलायची और मूली जैसी चीजें सिर्फ घरेलू उपाय हैं। अगर आप इस समस्या से गंभीर रूप से पीड़ित हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Web Title: Piles or Hemorrhoids: Symptoms, causes, treatments and home remedies

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे