सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े फोटो-विडियो अपलोड करने वाले होते हैं मनोरोगी- रिसर्च

By उस्मान | Published: May 26, 2018 11:10 AM2018-05-26T11:10:31+5:302018-05-26T11:10:31+5:30

एक अध्ययन की मानें तो ऐसे लोगों को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम्स होती है यानी वो मनोरोग से पीड़ित होते हैं। 

People who post their gym activities on social media have psychological problems | सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े फोटो-विडियो अपलोड करने वाले होते हैं मनोरोगी- रिसर्च

सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े फोटो-विडियो अपलोड करने वाले होते हैं मनोरोगी- रिसर्च

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक 'फिटनेस चैलेंज' चल रहा है, जिसे खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुरू किया। इसके बाद विराट कोहली, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्रिटीज ने फिटनेस सीक्रेट्स से जुड़े अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। बेशक उन्होंने एक मुहिम के तहत जिम या पार्क में वर्कआउट करते हुए अपने विडियो और फोटो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर किए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हमेशा जिम में वर्कआउट करते या फिटनेस से रिलेटेड अपनी पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। एक अध्ययन की मानें तो ऐसे लोगों को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम्स होती है यानी वो मनोरोग से पीड़ित होते हैं। 

लंदन की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी ने इस बारे में रिसर्च की है और यह पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर क्यों लोग वर्कआउट से रिलेटेड पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, जो लोग हमेशा जिम और वर्कआउट से रिलेटेड अपनी पिक्स शेयर करते रहते हैं, वो नार्सिसिस्ट होते हैं। इन लोगों का उद्देश्य खुद को बेहतर दिखाना होता है। इतना ही नहीं इनके स्टेटस पर दूसरे लोगों के पोस्ट की तुलना में अधिक लाइक्स होते हैं।

यह भी पढ़ें- विराट के बाद, ऋतिक, दीपिका, अनुष्का, टाइगर ने भी पूरा किया राठौर का 'फिटनेस चैलेंज' 

अध्ययन से पता चलता है कि नर्सिसिस्ट्स अपनी अचीवमेंट को लेकर ज्यादा अपडेट रहते हैं और उनका ध्यान इस बार पर ज्यादा रहता है कि सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को कितना पसंद किया जा रहा है। लेकिन ज्यादा लाइक्स मिलने का यह मतलब नहीं होता है कि हर व्यक्ति उनसे प्यार करता है।  

नार्सिसिस्ट (आत्मकामी) का क्या मतलब है?

नार्सिसिस्ट किसी व्यक्तित्व से जुड़ा मनोरोग है जिसमें इंसान का खुद के प्रति लगाव इतना बढ़ जाता है कि उसे दूसरों की परवाह नहीं रहती। कई नार्सिसिस्ट अपने रंग-रूप, शरीर और आदतों की बढ़ा-चढ़ाकर अपनी कमजोरियों को छिपा सकते हैं। ये लोग अपनी अलग आदतों के चलते आकर्षक लगते हैं और आपको आकर्षित कर लेते हैं, लेकिन आपके लिए इनका मोह मानसिक और शारीकिक रूप से हानि पहुंचा सकता है। नार्सिसिस्ट अपने रंग-रूप और औरों से जुदा व्यवहार और आदतों के चलते कई बार आसानी से लोगों के आकर्षण का कारण बन जाते हैं, लेकिन वे स्वार्थी और हानिकारक होते हैं।

यह भी पढ़ें- क्या आप बार-बार उंगलियां चटकाते हैं? सारे काम छोड़कर पहले यह पढ़ लें

नार्सिसिस्टों के लक्षण

नार्सिसिस्टों के लक्षणों में अपने में ही रहना और स्वार्थ से भरे काम करना, कानून और कायदों को ताक पर रखना, खुद को सबसे ऊपर मानना, आलोचना न सहन कर पाना, जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर देना और बहुत जल्दी गुस्सा हो जाना शामिल होते हैं।

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: People who post their gym activities on social media have psychological problems

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे