15 लाख से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जांच में मिले केवल 200 बीएफ.7 से संक्रमित, हमारे टीके है प्रभावी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

By भाषा | Published: January 12, 2023 08:24 AM2023-01-12T08:24:43+5:302023-01-12T08:34:47+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं मिली है।

Out of 1.5 million international air passengers tested only 200 found BF.7 infected our vaccines effective Mansukh Mandaviya | 15 लाख से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जांच में मिले केवल 200 बीएफ.7 से संक्रमित, हमारे टीके है प्रभावी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsओमीक्रोन का उप स्वरूप बीएफ.7 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अब तक कम से कम 15 लाख से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जांच हुई है। इन जांच में ओमीक्रोन के उप स्वरूप बीएफ.7 के 200 केस मिले है जिसपर देसी टीके प्रभावी है।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के कोविड संक्रमित 200 नमूनों में से कई में ओमीक्रोन का उप स्वरूप बीएफ.7 पाया गया है और इस बीमारी से निपटने के लिए भारत में इस्तेमाल किए जा रहे टीके इसके खिलाफ प्रभावी हैं। 

मांडविया ने एक किताब के विमोचन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा कि अब तक 15 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जांच की जा चुकी है और इनमें से 200 को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 

जांच के बाद 200 नमूनों में बीएफ.7 पाया गया जिसके खिलाफ हमारे टीके है प्रभावी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

मंत्री ने बुधवार को यहां कंस्टीट्यूशन क्लब में आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर द्वारा लिखित ‘‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म’’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘200 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि कई यात्रियों में बीएफ.7 मौजूद था। हमारे टीके इस उप स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं।’’ 

‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से कई और ओमीक्रोन के स्वरूपों का चला है पता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ जनवरी को कहा था कि 29 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली जिनमें बीए.2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) तथा अन्य शामिल हैं। 

ओमीक्रोन के स्वरूपों के पाए जाने वाले इलाकों में कोई मौत की खबर नहीं-मंत्रालय

ऐसे में मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है। इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है। 

Web Title: Out of 1.5 million international air passengers tested only 200 found BF.7 infected our vaccines effective Mansukh Mandaviya

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे