लाइव न्यूज़ :

Omicron symptoms in India: भारत में ओमीक्रोन वायरस के मरीजों में क्या लक्षण दिख रहे हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं ?

By उस्मान | Updated: December 11, 2021 09:39 IST

बताया जा रहा है कि भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ कर 32 हो गए हैं

Open in App
ठळक मुद्देभारत में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ कर 32 हो गए हैंअधिकतर मरीजों में दिख रहे हैं हल्के लक्षणनीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बताए वायरस से बचने के उपाय

भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले बढ़ कर 32 हो गए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि सभी मामलों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि विभिन्न स्वरूपों में से ओमीक्रोन के 0.04 प्रतिशत से भी कम मामले हैं। ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं।

आपको बता दें कि डेल्टा सहित कोरोना के अन्य स्वरूपों में मरीजों को सांस लेने में तकलीफ, स्वाद और गंध की हानि जैसे लक्षण महसूस हुए। हालांकि ओमीक्रोन के मामले में फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आया। भारत और अन्य देशों में रिपोर्ट किए गए मामलों से संकेत मिलता है कि लक्षण सामान्य सर्दी की तरह हैं।

भारत के पहले ओमीक्रोन मामले में मरीज में हल्के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद अब जो भी मरीज मिल रहे हैं, उनमें हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भले ही ओमीक्रोन घातक न हो, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। 

लक्षण बताते हैं कि वैरिएंट गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन रहा है। मरीजों में सांस लेने में तकलीफ या गंध या स्वाद के नुकसान का कोई मामला सामने नहीं आया है। 

बेंगलुरू का 46 वर्षीय के डॉक्टर, जो भारत में ओमीक्रोन के पहले मामलों में से था, उसने एनडीटीवी को बताया कि उसे तेज बुखार नहीं था और केवल शरीर में दर्द, ठंड लगना और हल्का बुखार था। 

डॉक्टर ने कहा कि वह तीन दिनों से घर पर था और चक्कर आने के बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उसका ऑक्सीजन संतृप्ति 96-97 थी, लेकिन वो कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था। डॉक्टर का मोनोक्लोनल एंटीबॉडी के साथ इलाज किया गया। अब वो ठीक है और उसे एक भी लक्षण नहीं है।

ओमीक्रोन से बचने के उपाय

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स’ के एक विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि देश में मास्क का इस्तेमाल दूसरी लहर से पहले के स्तर तक कम हो गया है। 

उन्होंने कहा, 'एक तरह से हम फिर से एक खतरे के क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। सुरक्षा क्षमता की दृष्टि से, हम अब निम्न स्तर पर, जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं। हमें यह याद रखना होगा कि टीके और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।'  

पॉल ने कहा, 'एक या दो क्षेत्रों में संक्रमण के बहुत मामले आए हैं। ऐसे करीब 70 ‘क्लस्टर’ पर नजर रखी जा रही है। मुख्य रूप से इसके लिए डेल्टा स्वरूप जिम्मेदार है। इसके बावजूद हम सतर्कता बरत रहे हैं। टीके की दोनों खुराक लेना और मास्क पहनना जरूरी है।'  

पॉल ने कहा कि सरकार को अभी तक कोविड​​-19 के खिलाफ बच्चों को टीका देने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) से कोई सिफारिश नहीं मिली है। 

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)बी.1.1529हेल्थ टिप्सMedical and Health
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत